नई दिल्ली: अनुच्छेद 370 के मुद्दे पर दिल्ली विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. चारों विपक्षी विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष ने मार्शल आउट करा दिया. बाहर निकले विधायक मुख्यमंत्री केजरीवाल के दफ्तर के बाहर धरने पर बैठ गए. ईटीवी भारत ने धरना दे रहे विधायकों से बातचीत की.
विपक्षी विधायकों की मांग थी कि अनुच्छेद 370 के मुद्दे पर सरकार धन्यवाद प्रस्ताव लाए, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ने इससे मना कर दिया. उनका कहना था कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस मुद्दे पर केंद्र सरकार का समर्थन कर चुके हैं इसलिए अब धन्यवाद प्रस्ताव की कोई जरूरत नहीं. लेकिन विपक्ष अपनी मांग पर अड़ा रहा और इस मुद्दे पर विधानसभा में भारी हंगामा भी देखने को मिला. विधानसभा के भीतर भारत माता की जय के नारे लगे, स्पीकर ने भी इन नारों में अपनी आवाज मिलाई और उन्होंने भी भारत माता की जय का तीन बार उद्घोष किया.
विपक्ष के विधायकों को बाहर निकाला गया
इन सबके बाद भी हंगामा नहीं थमा और विधानसभा अध्यक्ष ने बीजेपी के 3 विधायकों विजेन्द्र गुप्ता, ओपी शर्मा, जगदीश प्रधान और विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा को सदन से मार्शल आउट करा दिया. नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता को विधानसभा अध्यक्ष ने असंसदीय भाषा के लिए पूरे सत्र से बाहर कर दिया, वहीं मनजिंदर सिंह सिरसा को आज की कार्यवाही से बाहर का रास्ता दिखा गया.
सीएम केजरीवाल के दफ्तर के बाहर धरना
बाहर निकले ये सभी विधायक विधानसभा में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए. इन्होंने अपने गले में लटका रखी तख्तियों को मुख्यमंत्री केजरीवाल के नेम प्लेट के ऊपर टांग दिया और खुद सरकार पर आरोप लगाते नारे लिखी तख्तियां लेकर वही नीचे बैठ गए.