दिल्ली

delhi

By

Published : Aug 23, 2019, 6:28 PM IST

ETV Bharat / state

अनुच्छेद 370 पर दिल्ली विधानसभा में हुआ हंगामा, विजेंद्र गुप्ता समेत 4 विधायक मार्शल आउट

विपक्षी विधायकों की मांग थी कि अनुच्छेद 370 के मुद्दे पर सरकार धन्यवाद प्रस्ताव लाए, इस मुद्दे पर विधानसभा में भारी हंगामा भी देखने को मिला.

विजेंद्र गुप्ता समेत 4 विधायक मार्शल आउट etv bharat

नई दिल्ली: अनुच्छेद 370 के मुद्दे पर दिल्ली विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. चारों विपक्षी विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष ने मार्शल आउट करा दिया. बाहर निकले विधायक मुख्यमंत्री केजरीवाल के दफ्तर के बाहर धरने पर बैठ गए. ईटीवी भारत ने धरना दे रहे विधायकों से बातचीत की.

विजेंद्र गुप्ता समेत 4 विधायक धरने पर बैठे

विपक्षी विधायकों की मांग थी कि अनुच्छेद 370 के मुद्दे पर सरकार धन्यवाद प्रस्ताव लाए, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ने इससे मना कर दिया. उनका कहना था कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस मुद्दे पर केंद्र सरकार का समर्थन कर चुके हैं इसलिए अब धन्यवाद प्रस्ताव की कोई जरूरत नहीं. लेकिन विपक्ष अपनी मांग पर अड़ा रहा और इस मुद्दे पर विधानसभा में भारी हंगामा भी देखने को मिला. विधानसभा के भीतर भारत माता की जय के नारे लगे, स्पीकर ने भी इन नारों में अपनी आवाज मिलाई और उन्होंने भी भारत माता की जय का तीन बार उद्घोष किया.

विपक्षी विधायकों को किया गया मार्शल आउट

विपक्ष के विधायकों को बाहर निकाला गया
इन सबके बाद भी हंगामा नहीं थमा और विधानसभा अध्यक्ष ने बीजेपी के 3 विधायकों विजेन्द्र गुप्ता, ओपी शर्मा, जगदीश प्रधान और विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा को सदन से मार्शल आउट करा दिया. नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता को विधानसभा अध्यक्ष ने असंसदीय भाषा के लिए पूरे सत्र से बाहर कर दिया, वहीं मनजिंदर सिंह सिरसा को आज की कार्यवाही से बाहर का रास्ता दिखा गया.

सीएम केजरीवाल के दफ्तर के बाहर धरना
बाहर निकले ये सभी विधायक विधानसभा में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए. इन्होंने अपने गले में लटका रखी तख्तियों को मुख्यमंत्री केजरीवाल के नेम प्लेट के ऊपर टांग दिया और खुद सरकार पर आरोप लगाते नारे लिखी तख्तियां लेकर वही नीचे बैठ गए.

विधानसभा में सीएम दफ्तर के बाहर धरना

विजेंद्र गुप्ता ने कहा-निंदनीय
ईटीवी भारत से बातचीत में विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि आज जो कार्रवाई हुई है हम उसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं.

विधायक ओपी शर्मा ने कहा-ये भारत की विधानसभा या पाकिस्तान की

वहीं विधायक ओपी शर्मा ने कहा कि हम 370 के मुद्दे पर धन्यवाद प्रस्ताव की मांग कर रहे थे, जिसे लेकर भारत ही नहीं पूरे विश्व में केंद्र सरकार की प्रशंसा हो रही है. उन्होंने ये भी कहा कि हम पूछना चाहते हैं कि यह भारत की विधानसभा है या पाकिस्तान की विधानसभा है.

विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी सीएम केजरीवाल को घेरा
विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी इस मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल सरकार को घेरा, साथ ही यह भी कहा कि मैंने 10 दिन पहले इस मुद्दे पर विधानसभा अध्यक्ष को चिट्ठी लिखकर धन्यवाद प्रस्ताव लाने की मांग की थी और उसी को लेकर हमने आज आवाज उठाई.

ये चारों विधायक मुख्यमंत्री केजरीवाल के कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे हैं, हालांकि मुख्यमंत्री केजरीवाल आज सदन में हाजिर नहीं हुए. लेकिन इन्होंने कहा कि सदन की कार्यवाही तक ये धरने पर बैठे रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details