दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जेल जाने से डर गए हैं केजरीवाल इसलिए कर रहे हैं PM मोदी का समर्थन- BJP विधायक - kejriwal

अरविंद केजरीवाल ने बीते दिनों मीडिया से बातचीत में कहा था कि अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए केंद्र सरकार जो भी कदम उठाएगी दिल्ली सरकार उसका समर्थन करेगी और उसके साथ आगे बढ़ेगी. इस पर बीजेपी विधायक ओमप्रकाश शर्मा ने कहा कि उन्हें आभास हो गया है कि उनके बुरे दिन आने वाले हैं.

केजरीवाल ने किया केंद्र का समर्थन, तो बीजेपी बोली-जेल जाने का डर है etv bharat

By

Published : Aug 26, 2019, 4:52 PM IST

नई दिल्ली:केंद्र की नीतियों के प्रति सीएम केजरीवाल की नरमी अब उन्हीं के लिए मुसीबत बन रही है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों अरविंद केजरीवाल पर निशाना साध रहे हैं. अर्थव्यवस्था में मंदी को लेकर केंद्र सरकार पर उठ रहे तमाम सवालों के बीच केजरीवाल ने केंद्र का समर्थन किया, तो भारतीय जनता पार्टी इसे केजरीवाल का डर बता रही है.

विधायक ओमप्रकाश का केजरीवाल पर निशाना


अरविंद केजरीवाल ने बीते दिनों मीडिया से बातचीत में कहा था कि अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए केंद्र सरकार जो भी कदम उठाएगी दिल्ली सरकार उसका समर्थन करेगी और उसके साथ आगे बढ़ेगी. इस पर बीजेपी विधायक ओमप्रकाश शर्मा ने कहा कि उन्हें आभास हो गया है कि उनके बुरे दिन आने वाले हैं.

ओमप्रकाश शर्मा ने कहा कि मुझे अरविंद केजरीवाल का ये बयान सुनकर 15 अगस्त का पीएम मोदी का भाषण याद आ गया, जिसे सुनने के बाद चिदंबरम ने कई पहलूओं में उनका समर्थन किया था. अब केजरीवाल भी केंद्र का समर्थन कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें आभास हो गया है कि उनके बुरे दिन आने वाले हैं.

'डर गए केजरीवाल'
ओमप्रकाश शर्मा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने जिस तरह पांच लाख के कमरे 25 लाख में बनवाए, उससे मुझे लगता है कि उनके तिहाड़ जेल जाने की नौबत आ चुकी है, इसलिए वो केंद्र का समर्थन कर रहे हैं. शर्मा ने इस बात का भी जिक्र किया कि जिस तरह नरेंद्र मोदी ने कहा है कि देश में जितने भ्रष्टाचारी लोग हैं, जिन्होंने जनता का पैसा खाया है, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा इससे स्पष्ट है कि अरविंद केजरीवाल का ये बयान उन्हीं के डर को दिखा रहा है.

गौरतलब है कि बीते 5 साल लगातार केंद्र सरकार पर सवाल उठाते रहे अरविंद केजरीवाल अचानक ही केंद्र के समर्थन में बात करते दिख रहे हैं. लेकिन सीएम केजरीवाल के सकारात्मक रुख को भी भारतीय जनता पार्टी उनके डर से जोड़ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details