नई दिल्ली:दिल्ली में पनप रही पानी की समस्या को लेकर बीजेपी नेता विजय गोयल, विधायक ओम प्रकाश शर्मा और दिल्ली जल बोर्ड के सदस्य जयप्रकाश अग्रवाल, जल बोर्ड के सीईओ निखिल कुमार से मिलने पहुंचे. इस दौरान नेताओं ने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड के पास खराब पानी और पानी ना आने की समस्या का समाधान करने के लिए कोई ठोस प्रणाली नहीं है.
बीजेपी विधायक ओम प्रकाश शर्मा ने बाहर निकलते ही ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने कहा कि बैठक में मौजूद अधिकारियों से पूछा गया कि दिल्ली में खराब पानी और पानी ना आने की समस्या का समाधान दिल्ली जल बोर्ड द्वारा किस तरह निकाला जाता है.
जल बोर्ड के CEO से मिले BJP विधायक ओम प्रकाश शर्मा ओपी शर्मा का कहना है कि मुझे लगता है कि दिल्ली जल बोर्ड के पास खराब पानी और पानी ना आने की समस्या का समाधान करने के लिए कोई ठोस प्रणाली नहीं है. उन्होंने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड दिल्लीवासियों की पानी की समस्या नहीं सुलझा पा रहा है.
'अंदर बंद किए गए नेता'
ओपी शर्मा ने बताया कि हालांकि बैठक समाप्त नहीं हुई थी, लेकिन स्वास्थ्य कारणों से मैं कुछ समय के लिए बैठक से बाहर निकला. मुझे बाहर निकलने में काफी मशक्कत करनी पड़ी, क्योंकि जल बोर्ड मुख्यालय के सुरक्षा कर्मियों ने अंदर से ताला बंद कर रखा था. ओमप्रकाश शर्मा ने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड मुख्यालय में एक अजीब सी स्थिति बन गई है, क्योंकि बोर्ड के सीईओ के सामने ही पानी की समस्या रखने आए पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल और विधायक को ताले में बंद कर दिया गया.