नई दिल्ली: निगमों के फण्ड के मुद्दे पर दिल्ली में एक बार फिर राजनीति तेज हो गई है. भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों ने नए सिरे से दिल्ली सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
MCD फंड पर दिल्ली में बवाल! सड़कों पर उतरे 180 से ज्यादा BJP पार्षद - दिल्ली सरकार
दिल्ली सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. गुरुवार को इसी क्रम में तीनों निगम के 180 से ज्यादा पार्षदों ने निगम मुख्यालय सिविक सेंटर से आईटीओ चौराहे तक मार्च निकाला.
MCD फंड पर दिल्ली में बवाल
पार्षदों ने कहा कि केजरीवाल सरकार पर दिल्ली नगर निगम का 9 हजार करोड़ से ज्यादा पैसा बकाया है. इसके चलते काम-धाम तो प्रभावित है ही, कर्मचारियों की तनख्वाह पर भी असर पड़ रहा है. पार्षदों ने मांग की कि जल्दी-से-जल्दी उनका फण्ड जारी किया जाना चाहिए नहीं तो वो अपना संघर्ष जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि जब तक उन्हें फण्ड नहीं मिल जाता तब-तक न तो वो खुद सोएंगे और ना ही केजरीवाल को सोने देंगे.