नई दिल्लीःराष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पानी की कमी एवं गंदे पानी की आपूर्ति किए जाने के विरोध में शनिवार को दिल्ली बीजेपी के द्वारा झंडेवालान स्थित जल बोर्ड मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया गया. हजारों की संख्या में राजधानी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से पार्टी के कार्यकर्ता इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए. दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया गया. इसमें नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी, बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी, बीजेपी नेता कुलजीत चहल, सरदार इकबाल सिंह समेत हजारों की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए. प्रदर्शन में शामिल हुए लोगों के हाथ में पोस्टर और बैनर के साथ खाली मटका था. इसमें इन मटकों को फोड़कर प्रदर्शन किया गया.
दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि राजधानी दिल्ली में लगातार पानी की समस्या से लोग जूझ रहे हैं. दिल्ली के संगम विहार, देवली, खानपुर, नजफगढ़, द्वारका, वसंत कुंज, वसंत विहार, महिपालपुर, रंगपुरी, किराड़ी और बुराड़ी जैसे तमाम इलाकों में पानी नहीं आ रहा है. कई इलाके तो ऐसे हैं, जहां पर पानी गंदा आ रहा है. पानी के नाम पर दिल्ली सरकार घोटाला कर रही है. इस दौरान उन्होंने एक बिल भी दिखाया और बताया कि दो लाख से ऊपर का पानी का बिल आया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने हाथ में मटका लेकर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दिल्लीवासियों के साथ है. जिस प्रकार से भाजपा ने उनके तमाम घोटाले उजागर किए हैं. हम लोग पानी के नाम पर हो रहे घोटाले को उजागर करेंगे. जब तक दिल्ली को और दिल्लीवासियों को साफ और स्वच्छ पानी नहीं मिल जाता, तब तक यह प्रदर्शन थमने वाला नहीं है.