नई दिल्ली:राजधानी में पानी की गुणवत्ता को लेकर सियासत जारी है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर कहा है कि दिल्ली में पानी के सैंपल लेने के लिए साथ चलने और किसी भी लैब में जांच कराने की वह खुली चुनौती देते हैं. उन्होंने कहा कि केजरीवाल दिल्ली के मासूम बच्चों को जनता के जीवन से खिलवाड़ न करें, दिल्ली में भय का वातावरण बना हुआ है जल बोर्ड द्वारा सप्लाई किए जा रहे पानी को पीने से लोग डर रहे हैं.
'जहरीला हो चुका है पानी'
मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में मनोज तिवारी ने यह भी जिक्र किया है कि दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष दिनेश मोहनिया का विधानसभा क्षेत्र संगम विहार में 500 से 1000 रुपए में पानी के टैंकर खुलेआम बिक रहे हैं. इसकी भी जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री ने भारतीय मानक ब्यूरो की रिपोर्ट को देखा होगा कि किस प्रकार दिल्ली में दूषित पानी सप्लाई किया जा रहा है. पीने का पानी पूरी तरह से जहरीला हो चुका है. जिससे दिल्ली की जनता काफी भयभीत है. भय का वातावरण दिल्ली में बना हुआ है. बड़ी संख्या में लोग उनसे मिलकर और समय लेकर अपनी समस्या को बताया है. सभी लोग अपने परिजनों को लेकर बहुत चिंतित हैं. खासकर अपने बच्चों को लेकर.