नीतीश कुमार के खिलाफ भाजपा महिला मोर्चा का प्रदर्शन नई दिल्ली:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विधानसभा में सेक्स एजुकेशन को लेकर दिए बयान के बाद सियासत में भूचाल आ गया है. देशभर में लोग उनके बयान पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. बिहार में दिए गए इस बयान के बाद अब दिल्ली में भी राजनीति होने लगी है. दिल्ली बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं ने चाणक्यपुरी स्थित बिहार भवन के बाहर हजारों प्रदर्शन किया और नीतीश कुमार की इस्तीफे की मांग की.
हालांकि, महिलाओं को रोकने के लिए और बिहार भवन के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था. बैरिकेडिंग की गई थी. ताकि महिलाएं बिहार भवन तक ना पहुंच सके. दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रिचा पांडे मिश्रा के आह्वान पर दिल्ली प्रदेश की महिला मोर्चा की नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या में बिहार भवन पहुंचकर नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
ये भी पढ़ें :Nitish Kumar Sorry : 'मैं माफी मांगता हूं', महिलाओं पर विवादित बयान को लेकर नीतीश कुमार ने मांगी माफी
महिला कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार के पुतले को लेकर शर्म करो, शर्म करो जैसे नारे लगाए और कहा कि नीतीश कुमार ने जो बयान दिया है वो महिलाओं का अपमान है. भारतीय नारी का अपमान है. इतने बड़े राज्य के मुख्यमंत्री होकर इस तरह की हरकत उन्हें शोभा नहीं देती है. कई बार मुख्यमंत्री रहने और इतने बड़े पद पर होने के बाद महिलाओं के ऊपर इस तरह का उन्होंने शर्मनाक बयान दिया है .हमारी मांग है कि नीतीश कुमार को इस्तीफा दे देना चाहिए.
नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांगःबीजेपी नेता प्रियल भारद्वाज और अनीता तंवर ने कहा कि नीतीश कुमार के माफी मांगने से मामला खत्म नहीं हो जाएगा. उन्होंने महिलाओं का अपमान किया है. वो बेहद शर्मनाक है. आज देश में महिलाएं कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है, लेकिन महिलाओं को लेकर विधानसभा जैसे सदन में उन्होंने इस तरह की हरकत की है जो बिल्कुल भी माफ करने लायक नहीं है.