नई दिल्ली: बीते दिन चुनाव आयोग द्वारा दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही दिल्ली में आचार संहिता लागू हो गई है. 24 घंटे के भीतर ही यहां इसके उल्लंघन की 2 शिकायतें सामने आई हैं. दोनों ही शिकायत है किसी पार्टी या नेता पर नहीं बल्कि न्यूज़ चैनल पर हैं, जिन्हें भारतीय जनता पार्टी ने दर्ज कराया है.
बीजेपी ने दर्ज कराई आचार संहिता उल्लंघन की 2 शिकायतें स्थानीय एजेंसियों को दिए गए निर्देश
मंगलवार को दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद स्थानीय एजेंसियों को प्रचार संबंधी पोस्टर, पैम्फलेट्स आदि हटाने के लिए समय दिया गया है. सभी जिलों में अधिकारियों ने इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. वहीं उल्लंघन की शिकायतें मिलनी भी शुरू हो गई है.
मीनाक्षी लेखी ने दर्ज कराई शिकायत
जानकारी के मुताबिक, जिन दो शिकायतों का जिक्र दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने किया, वो नई दिल्ली से भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने की है. इसका जिक्र उन्होंने अपने ट्वीट में भी किया है. आरोप है कि उक्त चैनल ने आचार संहिता लागू होने के बाद एक संभावित नतीजों का शो चलाया. उन्होंने इस पर कार्रवाई की मांग की. दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इसकी जांच की बात कही है.
सतर्क होने की बात
रणबीर सिंह ने बताया कि ऐलान के साथ ही चुनाव कार्यालय से जुड़े सभी अधिकारी सतर्क हो गए हैं. बीते दिन उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के साथ मीटिंग कर उन्हें आचार संहिता और नॉमिनेशन से जुड़ी तमाम जानकारियां दे दी हैं. इसके साथ ही सभी डिस्ट्रिक्ट लेवल ऑफिसर, 5 अर्बन लोकल बॉडी, इलेक्शन एक्सपेंडिचर के लिए डिपार्टमेंट्स के नोडल ऑफिसर्स को दिशानिर्देश दिए गए हैं.