दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गुजरात और हिमाचल में जाकर भाजपा नेता खोलेंगे केजरीवाल सरकार की पोल - gujrat assembly elections

गुजरात के विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भाजपा अब एक्शन में आ गई है. इसके तहत दिल्ली बीजेपी के कई बड़े नेता दोनों राज्यों में जाकर (BJP leaders will visit Gujarat and Himachal) लोगों से संवाद कर उन्हें अपनी तरफ मोड़ने की कोशिश करेंगे.

BJP leaders will visit Gujarat and Himachal
BJP leaders will visit Gujarat and Himachal

By

Published : Oct 20, 2022, 10:25 PM IST

नई दिल्ली: आगामी कुछ महीने में हिमाचल और गुजरात के विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने कमर कस ली है. इसी क्रम में केजरीवाल सरकार की पोल खोलने के लिए दिल्ली बीजेपी की प्रदेश इकाई के कई नेता, दोनों राज्यों में जाकर (BJP leaders will visit Gujarat and Himachal) जनता से संवाद करेंगे. इसमें केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी, सांसद मनोज तिवारी, सांसद हंसराज हंस के साथ दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेता आशीष सूद, विधायक अजय महावर, प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव बब्बर एवं जय प्रकाश समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे.

बताया गया कि भाजपा नेता इन दोनों राज्यों में जाकर न सिर्फ जनता से संवाद करेंगे, बल्कि केजरीवाल सरकार के घोटालों को भी उजागर करेंगे. साथ ही वह लोगों को बताएंगे कि दिल्ली के अंदर किस तरह से केजरीवाल सरकार के आने के बाद विकास की रफ्तार से थम गई है. पार्टी के नेता दिल्ली में पीने के पानी की समस्या और स्वास्थ्य सुविधाओं की समस्या के साथ शराब घोटाले का मुद्दा भी जोर शोर से उठाएंगे.

भाजपा का पूरा जोर लोगों को अपनी तरफ मोड़ने पर होगा. इसके साथ ही गुजरात और हिमाचल के चुनावों को लेकर दिल्ली में सोशल मीडिया पर बीजेपी की प्रदेश इकाई द्वारा अलग से कैंपेन भी चलाया जाएगा. इसे लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला द्वारा एक विशेष रणनीति तैयार की गई है.

यह भी पढ़ें-AAP target on Gujarat: दिल्ली के हर सवाल पर AAP का जवाब है 'गुजरात'

हिमाचल और गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव, भाजपा के लिए काफी महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं. चुनावों के मद्देनजर भाजपा और आम आदमी पार्टी ने दोनों राज्यों में पूरी ताकत झोंक दी है. वहीं, गुजरात में आम आदमी पार्टी जीत का सीधा दावा कर रही है, जिसे देखते हुए दिल्ली बीजेपी की प्रदेश इकाई के कई नेता पूरी रणनीति के साथ चरणबद्ध तरीके से गुजरात जाएंगे और जनता के बीच में केजरीवाल सरकार के असली चेहरे को उजागर करेंगे. इसलिए आने वाले दिनों में दोनों राज्यों में आप और भाजपा के बीच राजनीतिक गहमागहमी देखने को मिल सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details