दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सोमवार को शिक्षकों के धरने में शामिल होंगे भाजपा नेता, करेंगे उनका समर्थन: राजा इकबाल सिंह

दिल्ली नगर निगम में विपक्ष के नेता सरदार राजा इकबाल सिंह ने कहा कि सोमवार को होने वाले शिक्षकों के धरने में भाजपा नेता और पार्षद शामिल होंगे.

दिल्ली नगर निगम में विपक्ष के नेता सरदार राजा इकबाल सिंह
दिल्ली नगर निगम में विपक्ष के नेता सरदार राजा इकबाल सिंह

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 8, 2023, 7:38 PM IST

Updated : Oct 8, 2023, 8:08 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम में विपक्ष के नेता सरदार राजा इकबाल सिंह ने मेयर पर कर्मचारियों की आवाज दबाने का आरोप लगाया है. राजा इकबाल सिंह ने एमसीडी के कर्मचारियों, विशेषकर शिक्षकों की असहमति की आवाज को दबाने की कोशिश के लिए मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय के नेतृत्व वाले एमसीडी के राजनीतिक नेतृत्व की निंदा की है.

सरदार राजा इकबाल सिंह ने कहा है कि पिछले लगभग 9 महीनों से हमने एक तरफ दिल्ली की मेयर को वरिष्ठ नगर निगम अधिकारियों के खिलाफ सीधे एमसीडी आयुक्त को पत्र लिखते देखा है, वहीं दूसरी तरफ मेयर वरिष्ठ अधिकारियों पर दबाव डाल कर कर्मचारियों द्वारा विरोध गतिविधियाँ एवं धरना आदि को रोकने के लियें परिपत्र निकलवा रही हैं.

ये भी पढ़ें: निगम की आप सरकार भाजपा के कार्यों को अपना बता कर झूठा श्रेय लेने में व्यस्त है: राजा इकबाल सिंह

राजा इकबाल सिंह ने कहा है कि एमसीडी के शिक्षकों के एक वर्ग ने सोमवार 9 अक्टूबर को धरने का आह्वान किया है और मेयर के निर्देश पर केशवपुरम जोन के शिक्षा उप निदेशक ने उस धरने को रोकने के लिए एक परिपत्र निकाला है, जिसकी हम कड़ी निंदा करते हैं. सरदार राजा इकबाल सिंह ने कहा है कि कल दिल्ली भाजपा के पार्षद और प्रदेश नेता शिक्षकों के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए शिक्षकों के धरने में शामिल होंगे.

आपको बता दें कि पिछले 15 सालों में निगम पर राज करने वाली बीजेपी अब हर एक मुद्दे पर दिल्ली नगर निगम AAP पार्टी पर हमलावर है. नगर निगम के कर्मचारियों की सैलरी का एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है.

ये भी पढ़ें: नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह ने शिक्षा मंत्री आतिशी के निगम स्कूलों में औचक निरीक्षण की निंदा की, कही ये बात

Last Updated : Oct 8, 2023, 8:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details