दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बारिश से बेहाल हुई दिल्ली तो केजरीवाल सरकार पर बरसे बीजेपी नेता - दिल्ली में बारिश

दिल्ली में बारिश के बाद बने हालात पर बीजेपी ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने प्रेंस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल सरकार पर हमला बोला है.

bjp leaders targeted delhi government and cm arvind kejriwal after rain in delhi
आदेश गुप्ता प्रेस कॉन्फ्रेंस

By

Published : Jul 20, 2020, 8:46 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली में कुछ देर की बारिश में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं पूरा शहर एक टापू में बदल गया. चार अलग-अलग स्थानों पर लोगों की मौत हो गई. इस पर दिल्ली बीजेपी ने केजरीवाल सरकार पर हमला बोला है.

बीजेपी नेताओं ने केजरीवाल को घेरा

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मॉनसून से पहले जो तैयारी दिल्ली सरकार को करनी चाहिए थी, सरकार ने नहीं की. मिंटो ब्रिज पर हर साल पानी भरता है, लेकिन दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग ने जलभराव से निपटने का कोई इंतजाम नहीं किया था. जिसके चलते वहां एक शख्स की जान भी चली गई.

'कोरोना में भी सरकार ने कोई काम नहीं किया'

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि 1400 किलोमीटर की सड़क दिल्ली सरकार के अधीन आती हैं. कल जहां जलभराव हुआ, वहां की अधिकतर सड़कें लोक निर्माण विभाग की थी. मुख्यमंत्री कहते हैं कि कोरोना की वजह से वह काम नहीं कर पाए, तो वह ये बताएं कि उन्होंने कोरोना में कौन सा काम किया? गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार की लापरवाही की वजह से अन्ना नगर में मकान ढह गए. जिनके मकान गिरे हैं, उन्हें सरकार तुरंत मुआवजा दें.

'बारिश से निपटने का किया जाए इंतजाम'

बीजेपी नेताओं ने कहा कि आने वाली बारिश के लिए दिल्ली सरकार को तुरंत तैयारी करनी चाहिए. सभी संबंधित विभाग को बुलाकर उन्हें समीक्षा करनी चाहिए. सिर्फ ट्विटर पर बातें करना छोड़ कर दिल्ली सरकार को काम करना चाहिए.



बिधूड़ी बोले, नहीं हुई समीक्षा बैठक

विधानसभा में विपक्ष नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली में परंपरा रही कि बारिश से पहले मुख्यमंत्री सभी दलों को बुलाकर मॉनसून की तैयारी की समीक्षा करते थे. केजरीवाल के आने के बाद ऐसा कुछ नहीं होता है. ना तो वे खुद कुछ करते हैं ना किसी की समीक्षा करते हैं.

उन्होंने कहा कि चार दिन पहले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बीजेपी के विधायकों ने लोक निर्माण विभाग के नाले और सड़कों की सफाई का मुद्दा उठाया, तो मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके पास अपने कर्मचारी को देने के लिए पैसे नहीं है. तो वह विज्ञापन के पैसे कहां से आ रहे हैं?

ABOUT THE AUTHOR

...view details