नई दिल्ली: शराब घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी द्वारा तीसरी बार समन दिए जाने पर भी उन्होंने ईडी के सामने पेश होने से इनकार कर दिया. इसे लेकर भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा कहा है कि अरविंद केजरीवाल जांच से लगातार भाग रहे हैं. इसके पीछे घिसा पिटा बहाना दिया गया कि 7 महीने बाद लोकसभा का चुनाव होना है इसलिए ईडी उन्हें चुनाव प्रचार करने से रोकना चाहती है और यह समन पूरी तरह से गैरकानूनी है. जब पहली बार ईडी ने उन्हें समन भेजा था, तब गुजरात चुनाव का बहाना बनाया गया था.
भाजपा नेता सिरसा ने कहा कि असल सच ये है कि अरविंद केजरीवाल को पूरी तरह पता है कि ईडी के पास उनके खिलाफ पुख्ता सबूत है, जो किसी और का नहीं बल्कि उनके दोस्त अरोड़ा का है. उन्हीं मित्रों ने उनके खिलाफ सारे सबूत दिए हैं और वह सरकारी गवाह बन गए हैं. अरविंद केजरीवाल ने पूरी तरह से अपने चहेतों को करोड़ों रुपए फायदा पहुंचाने के लिए यह स्कीम लाई, जिसके बदले उन्होंने करोड़ों रुपये लिए.
वे मनीष सिसोदिया और संजय सिंह की तुलना भगत सिंह से कर जेल में उनके रहने की बात बताते थकते नहीं थे, लेकिन जब अपनी बारी आई तो नए नए बहाने बना रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि कानून के हाथ बहुत लंबे हैं और आप चाहे जितना मर्जी भागने की कोशिश कर लें, आपका जेल जाना तय है. शराब घोटाले में दिल्ली के लोगों को लूटा गया और सीएम केजरीवाल को इसका भी हर्जाना भरना पड़ेगा.