दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Liquor Scam: संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद AAP पर भाजपा नेताओं ने साधा निशाना, कहा- हिसाब तो देना ही पड़ेगा...

BJP leaders targeted AAP: दिल्ली में सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद कई भाजपा नेताओं ने निशाना साधा है. इसमें सांसद मनोज तिवारी से लेकर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा तक शामिल हैं. आइए जानते हैं किसने क्या कहा..

BJP leaders targeted aap after arrest of AAP MP
BJP leaders targeted aap after arrest of AAP MP

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 4, 2023, 8:31 PM IST

भाजपा नेताओं ने साधा निशाना

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह को बुधवार को ईडी की छापेमारी के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद भाजपा नेताओं ने AAP पर जमकर निशाना साधा. इस कार्रवाई पर सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि अपराध करने वाला चाहे जितना भी सयाना हो जाए, उसे एक न एक दिन सजा जरूर मिलती है.

उन्होंने कहा कि दिल्ली की सारी माताओं और बहनें, जिनके घर के सामने शराब की दुकान खोली गई और उनके बच्चों को शराबी बनाने के लिए दिल्ली सरकार ने षड्यंत्र रचा, उन सभी की सभी हाय लगी और संजय सिंह गिरफ्तार हुए. आज दिल्ली की जनता को विश्वास हुआ होगा कि गलत करने वाला कभी बच नहीं सकता. मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के बाद ये आंच जल्दी सीएम केजरीवाल तक भी पहुंचेगी.

हिसाब तो देना पड़ेगा: वहीं, भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि आम आदमी पार्टी का कहना है कि यह पॉलीटिकल एजेंडा है. संजय सिंह तो पहले से ही कह रहे थे ईडी उन्हें गिरफ्तार करेगी. उन्हें यह पहले से ही पता था क्योंकि उन्हें शराब घोटाले में करोड़ों रुपये मिले. संजय सिंह ने शराब होलेसलरों को दो प्रतिशत की जगह 12 प्रतिशत कमीशन दिया. वहीं आरोपी दिनेश अरोड़ा को उन्होंने ने ही मनीष सिसोदिया और सीएम अरविंद केजरीवाल से मिलवाया था. उन्होंने जो करोड़ों रुपये कमाए उसका हिसाब भी तो देना पड़ेगा.

सिर्फ किए घोटाले:सिरसा ने कहा कि आप इसे प्रतिशोध की राजनीति का हिस्सा बता रही है. ऐसा कर वह वह लोगों की सहानुभूति बटोरना चाहती है. अब ये लोगों से ईमानदार और मासूम बनकर मिलेंगे और कहेंगे की हम इंसाफ के लिए लड़ रहे हैं. पहले ये छोटी गाड़ी में चलते थे और आज दो करोड़ रुपये की कार से चलते हैं. पहले ये कहा करते थे कि एक कमरे के मकान में रहेंगे पर अब ये करोड़ों के घर में कहते हैं. इन लोगों ने सिर्फ घोटाले किए हैं. कुछ दिन बाद सीएम अरविंद केजरीवाल को भी हिसाब देना पड़ेगा. उनका देश का सबसे अमीर मुख्यमंत्री बनने का सपना चूर-चूर हो गया है.

भाजपा नेताओं ने साधा निशाना

ईडी को दी बधाई:उनके अलावा सांसद रमेश बिधूड़ी ने भी आम आदमी पार्टी पर तंज कसा. भाजपा सांसद ने कहा कि जो लोग खुद भ्रष्टाचार में लिप्त हैं वह सर्टिफिकेट बांटते फिरते हैं कि हमसे बड़ा ईमानदार कोई नहीं है. जो पार्टी अपने आप को ईमानदार बताती थी आज उनके कई बड़े नेता सलाखों के पीछे हैं. पहले मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन भी खुद को ईमानदार बताते थे, लेकिन आज वे भी जेल में हैं. मैं ईडी को भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए बधाई देता हूं.

घोटाले में गहरी भागीदारी: इन सबके बीच दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि सांसद संजय सिंह जब भी दिल्ली सरकार के शराब घोटाले पर बोलते थे तो चिंता और हताशा का जो संयोजन दिखाई देता था, वह संकेत देता था कि उनकी इस घोटाले में गहरी भागीदारी है. संजय सिंह ने किसी भी संबंधित फाइल पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं, इसलिए वह विक्टिम कार्ड खेलने की कोशिश करते थे. लेकिन अंत में कानून का शिकंजा उन तक पहुंच ही गया.

संजय सिंह के खिलाफ पुख्ता सबूत: भाजपा नेता ने कहा कि संजय सिंह की गिरफ्तारी से साफ है की सत्य की हमेशा विजय होती है. अपनी पार्टी के अन्य सहयोगियों की तरह वह खुद को लंबे समय तक निर्दोष बताते रहे पर अंतत: सत्य सबके सामने आ गया. यह पहले से ही पता था कि संजय सिंह शराब घोटाले के सरगनाओं में से एक हैं, जिनका आरोपी दिनेश अरोड़ा के साथ करीबी संपर्क था. दिनेश अरोड़ा के सरकारी गवाह बनने के बाद ऐसा लगता है कि संजय सिंह के खिलाफ पुख्ता सबूत मिल गए हैं. दिनेश अरोड़ा और राघव मंगुटा के सरकारी गवाह बनने से मामले में दक्षिण भारतीय लॉबी का गठजोड़ भी खुल जाएगा और कानून जल्द ही मुख्यमंत्री केजरीवाल तक भी पहुंचेगा.

अब सीएम दें इस्तीफा: उधर दिल्ली बीजेपी उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा ने भी गिरफ्तारी पर कहा कि सांसद संजय सिंह को शराब से बर्बाद हुए परिवारों की माता-बहनों की हाय लगी है. आम आदमी पार्टी के कई विधायक, मंत्री और सांसद जेल जा चुके हैं और अब सीएम केजरीवाल को भी इस्तीफा दे देना चाहिए.

यह भी पढ़ें-Delhi liquor policy case: संजय सिंह की गिरफ्तारी में दिनेश अरोड़ा का कुबूलनामा अहम कड़ी, जानें पूरा डिटेल

यह भी पढ़ें-Sanjay Singh arrested: दिल्ली शराब घोटाले में संजय सिंह गिरफ्तार, मां का आशीर्वाद लेकर ED के साथ निकले AAP सांसद

ABOUT THE AUTHOR

...view details