नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह को बुधवार को ईडी की छापेमारी के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद भाजपा नेताओं ने AAP पर जमकर निशाना साधा. इस कार्रवाई पर सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि अपराध करने वाला चाहे जितना भी सयाना हो जाए, उसे एक न एक दिन सजा जरूर मिलती है.
उन्होंने कहा कि दिल्ली की सारी माताओं और बहनें, जिनके घर के सामने शराब की दुकान खोली गई और उनके बच्चों को शराबी बनाने के लिए दिल्ली सरकार ने षड्यंत्र रचा, उन सभी की सभी हाय लगी और संजय सिंह गिरफ्तार हुए. आज दिल्ली की जनता को विश्वास हुआ होगा कि गलत करने वाला कभी बच नहीं सकता. मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के बाद ये आंच जल्दी सीएम केजरीवाल तक भी पहुंचेगी.
हिसाब तो देना पड़ेगा: वहीं, भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि आम आदमी पार्टी का कहना है कि यह पॉलीटिकल एजेंडा है. संजय सिंह तो पहले से ही कह रहे थे ईडी उन्हें गिरफ्तार करेगी. उन्हें यह पहले से ही पता था क्योंकि उन्हें शराब घोटाले में करोड़ों रुपये मिले. संजय सिंह ने शराब होलेसलरों को दो प्रतिशत की जगह 12 प्रतिशत कमीशन दिया. वहीं आरोपी दिनेश अरोड़ा को उन्होंने ने ही मनीष सिसोदिया और सीएम अरविंद केजरीवाल से मिलवाया था. उन्होंने जो करोड़ों रुपये कमाए उसका हिसाब भी तो देना पड़ेगा.
सिर्फ किए घोटाले:सिरसा ने कहा कि आप इसे प्रतिशोध की राजनीति का हिस्सा बता रही है. ऐसा कर वह वह लोगों की सहानुभूति बटोरना चाहती है. अब ये लोगों से ईमानदार और मासूम बनकर मिलेंगे और कहेंगे की हम इंसाफ के लिए लड़ रहे हैं. पहले ये छोटी गाड़ी में चलते थे और आज दो करोड़ रुपये की कार से चलते हैं. पहले ये कहा करते थे कि एक कमरे के मकान में रहेंगे पर अब ये करोड़ों के घर में कहते हैं. इन लोगों ने सिर्फ घोटाले किए हैं. कुछ दिन बाद सीएम अरविंद केजरीवाल को भी हिसाब देना पड़ेगा. उनका देश का सबसे अमीर मुख्यमंत्री बनने का सपना चूर-चूर हो गया है.
ईडी को दी बधाई:उनके अलावा सांसद रमेश बिधूड़ी ने भी आम आदमी पार्टी पर तंज कसा. भाजपा सांसद ने कहा कि जो लोग खुद भ्रष्टाचार में लिप्त हैं वह सर्टिफिकेट बांटते फिरते हैं कि हमसे बड़ा ईमानदार कोई नहीं है. जो पार्टी अपने आप को ईमानदार बताती थी आज उनके कई बड़े नेता सलाखों के पीछे हैं. पहले मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन भी खुद को ईमानदार बताते थे, लेकिन आज वे भी जेल में हैं. मैं ईडी को भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए बधाई देता हूं.