नई दिल्ली :बीजेपी प्रधानमंत्री के जन्मदिन 17 सितम्बर से 8 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मना रही है, जिसमें बीजेपी के कार्यकर्ता अलग-अलग माध्यम से लोगों की सेवा लगातार करते आ रहे हैं. आज उसी क्रम में BJP-OBC मोर्चा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष गजेंद्र यादव और महरौली पार्षद आरती सिंह अपने कार्यकर्ताओं के साथ महरौली स्थित ब्लाइंड हॉस्टल पहुंचे थे, जहां पहुंचकर उन्होंने दिव्यांग बच्चों को राशन वितरित किया और उनसे बात की.
दिव्यांग छात्रों ने अपनी कुछ परेशानियां दोनों नेताओं को बताई, जिसे जल्द पूरा करने का दोनों नेताओं ने आश्वासन दिया. उसके बाद इन दिव्यांग बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई. कोई तबला बजा रहा था तो कोई हारमोनियम तो कोई कैसिओ और फिर ऐसा सुर और ताल छेड़ा, जिससे वहां आये दोनों नेताओं के अलावा सभी कार्यकर्ता झूम उठे और घंटों इनकी सुरताल को सुनते रहे. इन दिव्यांग छात्रों ने देशभक्ति गाना गाकर प्रधानमंत्री को उनके जन्मदिन की शुभकामनायें दी.