नई दिल्ली: एनजीटी के आदेश के अनुसार दिल्ली के सभी पार्क में किसी भी तरह के आयोजन करने पर रोक लगी हुई है. दिल्ली के पार्क में किसी भी तरीके का ना तो सामाजिक कार्यक्रम हो सकता है और ना ही कोई राजनीतिक कार्यक्रम हो सकता है. इस आदेश के बाद एमसीडी ने सभी पार्कों की बुकिंग बंद कर दी गई है. जिसकी बुकिंग पहले से थी, उसे भी कैंसल कर दिया गया है. इसके बावजूद दिल्ली के आरके पुरम के सेक्टर-5 के एक पार्क में केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी का सम्मान समारोह आयोजित किया. इस दौरान जिम और स्ट्रीट लाइट का उद्घाटन भी किया गया.
कार्यक्रम के दौरान मुनिरका वार्ड के पार्षद और वसंत बिहार के पार्षद के साथ ही भाजपा के कई कार्यकर्ता मौजूद थे. जब पत्रकारों ने पार्षद तुलसी जोशी से इस पर सवाल किया तो वो बीजपी के इस कार्यक्रम को सरकारी कार्यक्रम बताने लगी और सवाल से पल्ला झाड़ लिया.