नई दिल्ली:आरके पुरम विधानसभा क्षेत्र में झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने की झुग्गी सम्मान यात्रा शुरुआत की. दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता, एनडीएमसी वाइस चेयरमैन सतीश उपाध्याय, पूर्व विधायक अनिल शर्मा और बरखा सिंह सहित इलाके के सभी पार्षद एवं अन्य बीजेपी नेता मौजूद थे. बीजेपी के नेताओं ने झुग्गी में रहने वाले प्रमुख लोगों को सम्मानित किया.
बता दें दिल्ली बीजेपी ने पिछले झुग्गी सम्मान यात्रा निकाली हुई है. जो दिल्ली के हर विधानसभा में जा रही है और वहां पर झुग्गी में रहने वाले लोगों को सम्मानित कर रही है. झुग्गी सम्मान यात्रा के दौरान दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि केवल बीजेपी ही ऐसी पार्टी है जो हर किसी का सम्मान करती है.