दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

भाजपा नेताओं ने कनॉट प्लेस में बांटे मास्क, वायु प्रदूषण के लिए AAP सरकार की आलोचना की - लोकसभा सांसद मनोज तिवारी

दिल्ली भाजपा नेताओं ने शहर में बढ़ते वायु प्रदूषण पर अरविंद केजरीवाल सरकार की आलोचना करते हुए बुधवार को कनॉट प्लेस में फेस मास्क वितरित किए. वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली में वायु प्रदूषण की समस्या सर्दियों के दो महीनों तक सीमित नहीं है और इसे हल करने के लिए पूरे साल काम करने की जरूरत है. air pollution in delhi, BJP leaders Distribute Masks

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 2, 2023, 9:12 AM IST

वायु प्रदूषण के लिए आप सरकार की आलोचना

नई दिल्ली:बुधवार को दिल्ली में भाजपा के नेताओं ने लोगों को मास्क बांटा. इस दौरान उन्होंने राजधानी में बढ़ रहे प्रदुषण के मामले पर केजरीवाल सरकार को घेरा. दिल्ली के कनॉट प्लेस में भाजपा नेताओं ने लोगों को मास्क बांटकर प्रदूषण के मोर्चे पर केजरीवाल सरकार के रवैये और नीतियों के खिलाफ विरोध जताया. भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा और लोकसभा सांसद मनोज तिवारी ने मास्क वितरण किया.

दिल्ली में लोग सांस की बीमारी से परेशान

दिल्ली भाजपा प्रमुख वीरेन्द्र सचदेवा ने मास्क बांटने के उद्देश्य के बारे में बताते हुए कहा कि दिल्ली भाजपा द्वारा मास्क वितरण का उद्देश्य लोगों के अंदर भय पैदा करना नहीं बल्कि लोगों को दिल्ली के प्रदूषण से बचने के लिए जागरुक करना है. क्योंकि केजरीवाल सरकार अपनी जिम्मेदारियों से भाग रही है. सचदेवा ने ये भी कहा कि भाजपा पहले दिन से कह रही है कि प्रदूषण सिर्फ दो महीनों की समस्या नहीं है, प्रदूषण पर पूरे साल जब काम किया जाएगा तब इन महीनों में प्रदूषण पर नियंत्रण रखा जा सकता है. लेकिन, अरविंद केजरीवाल सिर्फ दो महीनों में नौटंकी कर दिल्लीवासियों को सिर्फ गुमराह कर रहे हैं.

भाजपा नेताओं ने कनॉट प्लेस में मास्क बांटे

प्रदूषण के कारण लोगों की उम्र हो रही कम
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने दावा किया कि शहर के अस्पतालों में लोगों की भीड़ है जिससे पता चलता है कि शहर में प्रदूषण की स्थिति ''बहुत खराब'' है. प्रदूषण के कारण लोगों की उम्र कम हो रही है. उन्होंने कहा कि जब पंजाब में केजरीवाल की सरकार नहीं थी तो उस वक्त अरविंद केजरीवाल पंजाब सरकार पर दिल्ली के प्रदूषण का दोषी मानते थे लेकिन आज जब उनकी सरकार है तो वे हरियाणा और उत्तर प्रदेश को प्रदूषण के लिए जिम्मेदार ठहराते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details