दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अनाधिकृत कॉलोनियों पर 'राजनीति' जारी, कांग्रेस-केजरीवाल पर बरसी BJP - unauthorised colonies in delhi

दिल्ली में अनाधिकृत कॉलोनियों को लेकर राजनीति अब भी जारी दिखाई दे रही है. एक परिचर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी और प्रभारी श्याम जाजू ने मोदी सरकार की जमकर तारीफ की.

अनाधिकृत कॉलोनी

By

Published : Nov 17, 2019, 8:54 AM IST

नई दिल्ली: अनाधिकृत कॉलोनियों के मुद्दे पर दिल्ली में इन दिनों श्रेय की होड़ है. इसी बीच इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स इंडिया में एक परिचर्चा का आयोजन था. जिसमें केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी और प्रभारी श्याम जाजू मौजूद रहें. अनाधिकृत कॉलोनियों के मुद्दे पर आयोजित इस परिचर्चा में इन तीनों वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने अनाधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत करने के केंद्र सरकार के फैसले को लेकर मोदी सरकार की जी भर के प्रशंसा की, वहीं केजरीवाल सरकार को आड़े हाथों लिया.

अनाधिकृत कॉलोनियों पर 'राजनीति' जारी

'मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं'
मनोज तिवारी ने खुद को भाग्यशाली बताते हुए कहा कि मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मैं इस दौरान दिल्ली प्रदेश का अध्यक्ष हूं, जब केंद्र की मोदी सरकार ने अनाधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत करने का ऐतिहासिक फैसला किया है. उन्होंने कांग्रेस सरकार और केजरीवाल सरकार की खिंचाई भी की कि उनके इतने दिनों के शासनकाल में भी इस मुद्दे पर कुछ सकारात्मक नहीं हो सका.

परिचर्चा के दौरान दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी

हरदीप सिंह पुरी ने सुनाया अपना दर्द
वहीं हरदीप सिंह पुरी ने शुरुआत अपनी भावुकता के साथ की. उन्होंने बताया कि किस तरह पाकिस्तान से उनका परिवार भारत आया और उनका बचपन एक रिफ्यूजी कॉलोनी में बीता. इसका जिक्र करते हुए हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि वे अनाधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोगों का दर्द समझते हैं. वहीं उन्होंने इसका भी जिक्र किया कि किस तरह केजरीवाल सरकार सिर्फ इसके लिए समय लेती रही, लेकिन कोई ठीक फैसला नहीं कर सकी.

परिचर्चा के दौरान के दौरान केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी

केंद्र सरकार की पीठ थपथपाई
दिल्ली प्रदेश भाजपा के प्रभारी श्याम जाजू ने भी इस फैसले को लेकर केंद्र सरकार की पीठ थपथपाई और केजरीवाल सरकार को निशाने पर लिया. वहीं लोगों से आह्वान किया कि इस ऐतिहासिक फैसले के लिए भारी संख्या में रामलीला मैदान में पहुंचकर प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी का धन्यवाद करना चाहिए.

परिचर्चा के दौरान प्रभारी श्याम जाजू

श्याम जाजू ने कहा कि भाजपा इस मुद्दे पर आगामी दिनों में रामलीला मैदान में रैली करने जा रही है. गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी की तरफ से आगामी विधानसभा चुनाव में इसे एक बड़ा मुद्दा बनाया जा रहा है और रामलीला मैदान की रैली के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि भाजपा इसी मुद्दे पर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details