नई दिल्लीः डिग्री को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच वार पलटवार का सिलसिला अभी जारी है. बीजेपी भी लगातार आप के अलग-अलग नेताओं द्वारा उठाए जा रहे इस मुद्दे को लेकर पूरी तरह से हमलावर है और पीएम मोदी के बचाव की मुद्रा में आ चुके हैं. बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने अब शिक्षा मंत्री आतिशी पर निशाना साधते हुए अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है.
बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा का कहना है कि जब से शराब घोटाला सामने आया है और मनीष सिसोदिया को करोड़ों रुपए के लेन-देन घोटाले के बाद सीबीआई ने अरेस्ट किया, उसके बाद उन्होंने डिग्री को मुद्दा बनाना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि अब अरविंद केजरीवाल को पता है कि शराब के पैसे उन्होंने भी लिए हैं. उनको लगता है कि अब बारी उनकी भी आने वाली है. तब से उन्होंने एक नया काम शुरू कर रखा है. अब वे डिग्री डिग्री कर रहे हैं. उसकी डिग्री असली तो उसकी डिग्री नकली.
उन्होंने कहा कि आजकल दिल्ली सरकार में मंत्री मार्लेना जिनका असली नाम अतिशी मार्लेना है, उन्होंने अपना नाम और छोटा कर लिया है. वह भी डिग्री दिखा रही थी. मैं मार्लेना जी से कहना चाहता हूं कि मार्लेना जी वह डिग्री भी दिखा दीजिए, जिसका अरविंद केजरीवाल जी ने भ्रष्टाचार किया है. सत्येंद्र जैन की भी डिग्री ले आइए, जो काले धन को सफेद करने की डिग्री है और फिर मनीष सिसोदिया जी के पास तो एक अलग से ही डिग्री है और वह है स्कूल के अंदर टॉयलेट बनाकर उस टॉयलेट को स्कूल दिखाने की डिग्री.