दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

AAP पार्षदों की खरीद-फरोख्त के आरोप पर BJP नेता पहुंचे ACB कार्यालय, लिखित शिकायत दी

आप पार्षदों की खरीद-फरोख्त को लेकर लगाए गए आरोपों पर बीजेपी नेता योगेंद्र चंदोलिया (BJP leader Yogendra Chandolia) ने सोमवार को एसीबी के सामने आप सांसद संजय सिंह के खिलाफ लिखित तौर पर शिकायत की. साथ ही उनकी गिरफ्तारी की मांग भी रखी. योगेंद्र चंदोलिया ने कहा कि झूठे आरोप लगाकर मेरी छवि को खराब किया जा रहा है.

http://10.10.50.70:6060/reg-lowres/12-December-2022/dl-ndl-01-yogendrachandolia-vis-7206718_12122022190534_1212f_1670852134_988.jpg
17186633

By

Published : Dec 12, 2022, 8:50 PM IST

नई दिल्लीःराजधानी दिल्ली में एमसीडी चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद एक तरफ आप को बहुमत मिलने के साथ सरकार बनना लगभग तय माना जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ नतीजों के बाद से पार्षदों की खरीद-फरोख्त को लेकर सियासी माहौल गरमाया हुआ है. आप नेताओं द्वारा दिल्ली में मेयर चुनाव से पहले बीजेपी के नेताओं पर पार्षदों की खरीद-फरोख्त को लेकर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं. बीजेपी नेता और उत्तरी दिल्ली नगर निगम के पूर्व मेयर योगेंद्र चांदोलिया (BJP leader Yogendra Chandolia) ने पूरे मामले को लेकर सोमवार को दिल्ली के एंटी करप्शन ब्रांच में लिखित शिकायत की है, जिसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, सांसद संजय सिंह, अरुण नावरिया, ज्योति रानी पर पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है.

योगेंद्र चांदोलिया ने कहा कि 11 दिसंबर को आप सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर मुझ पर पार्षदों की खरीद फरोख्त करने को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं. उसके बाद तीन पार्षदों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यही आरोप लगाए गए. उनका कहना है कि मैंने खुद फोन कर उनके पार्षदों को बीजेपी में शामिल होने का ऑफर दिया है. यह पूरी तरह से झूठ है. यह सब भारतीय जनता पार्टी को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है.

दिल्ली के एंटी करप्शन ब्रांच में लिखित शिकायत

ये भी पढ़ेंः मेरा पति सनकी है, मेरे पति से मेरी जान बचाओः सब इंस्पेक्टर डॉली तेवतिया

उन्होंने कहा कि एमसीडी चुनाव के नतीजे आने के बाद मैंने किसी भी आप पार्षद उसको फोन नहीं किया. ना मैंने किसी से आदेश गुप्ता की बात कराई. एसीबी को लिखित शिकायत इस पूरे मामले पर दे रहा हूं. साथ ही जांच के लिए भी सहयोग करने के लिए तैयार हूं. पूरे मामले को लेकर कोर्ट में जाकर मानहानि का दावा भी करूंगा. आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह पर झूठे आरोप लगाने को लेकर गिरफ्तारी की मांग रखी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details