नई दिल्लीःराजधानी दिल्ली में एमसीडी चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद एक तरफ आप को बहुमत मिलने के साथ सरकार बनना लगभग तय माना जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ नतीजों के बाद से पार्षदों की खरीद-फरोख्त को लेकर सियासी माहौल गरमाया हुआ है. आप नेताओं द्वारा दिल्ली में मेयर चुनाव से पहले बीजेपी के नेताओं पर पार्षदों की खरीद-फरोख्त को लेकर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं. बीजेपी नेता और उत्तरी दिल्ली नगर निगम के पूर्व मेयर योगेंद्र चांदोलिया (BJP leader Yogendra Chandolia) ने पूरे मामले को लेकर सोमवार को दिल्ली के एंटी करप्शन ब्रांच में लिखित शिकायत की है, जिसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, सांसद संजय सिंह, अरुण नावरिया, ज्योति रानी पर पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है.
योगेंद्र चांदोलिया ने कहा कि 11 दिसंबर को आप सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर मुझ पर पार्षदों की खरीद फरोख्त करने को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं. उसके बाद तीन पार्षदों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यही आरोप लगाए गए. उनका कहना है कि मैंने खुद फोन कर उनके पार्षदों को बीजेपी में शामिल होने का ऑफर दिया है. यह पूरी तरह से झूठ है. यह सब भारतीय जनता पार्टी को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है.