दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बीजेपी ने राजेंद्र पाल गौतम का नाम स्टार प्रचारक लिस्ट से हटाने की मांग की, चुनाव आयोग को लिखा पत्र - बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा

केजरीवाल सरकार में पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम के एमसीडी चुनाव में स्टार प्रचारक के लिस्ट में दिल्ली सरकार द्वारा शामिल किए जाने के मामले को लेकर बीजेपी गंभीर दिख रही है. इसको लेकर बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने स्टेट इलेक्शन कमीशनर को एक पत्र लिखकर उनके नाम को हटवाने की सिफारिश की है.

mcd news
बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा

By

Published : Nov 13, 2022, 8:58 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम को आम आदमी पार्टी की तरफ से एमसीडी चुनाव में स्टार प्रचारक बनाने की लिस्ट में शामिल करने को लेकर बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने राज्य चुनाव कमीशनर को एक पत्र लिखा है. पत्र में पूर्व मंत्री के स्टार प्रचारक की लिस्ट में शामिल नाम को हटाने की गुहार लगाई है.

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री ने हिंदू देवी देवताओं को नहीं मानने वाला बयान दिया था. इसके बावजूद राजेंद्र पाल गौतम को एमसीडी चुनाव का स्टार प्रचारक बनाया गया है. सिरसा ने कहा कि राज्य चुनाव कमीशनर विजयदेव को उन्होंने पत्र लिखा है और राजेंद्र पाल गौतम के नाम को हटाने की गुजारिश की है.

बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा

सिरसा का कहना है कि राजेंद्र पाल गौतम का नाम स्टार प्रचारक की लिस्ट में देना सही नहीं है. क्योंकि इस तरह से राजेंद्र पाल गौतम का नाम देने के पीछे दिल्ली सरकार का कम्युनल पॉलिटिक्स करने की मंशा है. उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा चुनाव में यह लोग विशेष लोगों को यह कहकर वोट मांगेंगे कि देखिए हम हिंदू देवी देवताओं का विरोध कर रहे हैं. इसके जरिए वोट की राजनीति करेंगे जो खतरनाक है.

ये भी पढ़ें :MCD Election 2022: महिला उम्मीदवारों को AAP ने दिया आरक्षित सीटों से ज्यादा टिकट, किन्नर को भी मैदान में उतारा

उन्होंने कहा कि इससे दिल्ली का माहौल खराब होगा. इसलिए उन्होंने स्टेट इलेक्शन कमिश्नर को पत्र लिखा है. हमें उम्मीद है कि राजेंद्र पाल गौतम का नाम स्टार प्रचारक लिस्ट से हटाया जाएगा.

ये भी पढ़ें :एमसीडी चुनाव का टिकट न मिलने से नाराज होकर टावर पर चढ़े आप नेता हसीब उल हसन नीचे उतारे गए

ABOUT THE AUTHOR

...view details