दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सचदेवा का AAP पर निशाना, कहा- राघव चड्ढा ने गलत तरीके से सांसदों के नाम शामिल कर राजनीति को किया शर्मसार - दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा

राज्यसभा में पांच सांसदों के फर्जी हस्ताक्षर करके उनके नाम सेलेक्ट कमिटी में प्रस्तावित करने के आरोपों से घिरे सांसद राघव चड्ढा को लेकर दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आप पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से आप सांसद राघव चड्ढा के कुकृत्य का बचाव करने की कोशिश कर रहे हैं. उससे ऐसा प्रतीत होता है कि यह सिर्फ राघव चड्ढा की चाल नहीं थी, बल्कि आम आदमी पार्टी के सभी सांसदों की एक सोची समझी साजिश थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 9, 2023, 7:19 AM IST

Updated : Aug 9, 2023, 7:32 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली में आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच जुबानी जंग लगातार जारी है. ताजा मामला आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा से जुड़ा हुआ है. जहां पर दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि संजय सिंह, सौरभ भारद्वाज और आतिशी जैसे आम आदमी पार्टी के नेताओं को अपने सहयोगी सांसद राघव चड्ढा का बचाव करने की कोशिश करते देख आश्चर्य होता है.

सचदेवा ने कहा कि राज्यसभा सदस्यों ने सदन में रखे गए संसदीय प्रस्ताव में उनका नाम गलत तरीके से शामिल करने का आरोप राघव चड्डा पर लगाया था. जिस तरह से आप सांसद राघव चड्ढा के कुकृत्य का बचाव करने की कोशिश कर रहे हैं. उससे ऐसा प्रतीत होता है कि यह सिर्फ राघव चड्ढा की चाल नहीं थी, गलत समावेशन आम आदमी पार्टी के सभी सांसदों की एक सोची समझी साजिश थी.

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा है कि अगर राघव चड्ढा ने कोई गलत काम नहीं किया है तो जब सांसद उन पर आरोप लगा रहे थे तो वह खड़े होकर राज्यसभा में क्यों नहीं बोले. राज्यसभा में दिल्ली सेवा विधेयक के दौरान आम आदमी पार्टी द्वारा की गई जालसाजी को देखकर लोगों को कोई आश्चर्य नहीं हुआ है. क्योंकि दिल्लीवासियों ने पहले ही मुख्यमंत्री को दिल्ली सरकार के सतर्कता सचिव कार्यालय के ताले तोड़ते हुए या पूछताछ को दबाने के लिए सेवा सचिव को बाहर करते हुए देखा. ताकि शराब घोटाला, जासूसी घोटाला, बंगला घोटाला आदि दबा के रखा है.

बता दें कि आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह, राघव चड्ढा के पीछे पड़े हुए हैं. राहुल गांधी की तरह झूठे और बेबुनियाद मामले में वे राघव की भी सदस्यता छीनना चाहते हैं. बता दें कि राघव चड्ढा पर राज्यसभा में पांच सांसदों के फर्जी हस्ताक्षर करके उनके नाम सेलेक्ट कमिटी में प्रस्तावित करने के आरोप लग रहे हैं.

ये भी पढ़ें :Raghav Chadha Signature Row: राघव चड्ढा के बचाव में उतरे संजय सिंह, कहा- झूठ और अफवाह न फैलाएं गृहमंत्री

Last Updated : Aug 9, 2023, 7:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details