दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कुत्तों के खाने में लात मारते दिखे बीजेपी नेता विजय गोयल, ट्विटर पर वीडियो वायरल - BJP leader Vijay Goel kicked dog food

सोशल मीडिया पर विजय गोयल का एक वीडियो वायरल हो रहा है. उसमें साफ तौर पर देखा जा रहा है कि बीजेपी नेता किस तरह से कुत्तों के लिए खाने को पैर से गिरते हैं. यह वीडियो टि्वटर पर डाला गया है और कई लोगों ने इसे रीट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

d
d

By

Published : May 11, 2023, 10:25 PM IST

कुत्तों के खाने में लात मारते बीजेपी नेता विजय गोयल

नई दिल्ली:दिल्ली में आवारा कुत्तों से छुटकारा और समाधान को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता विजय गोयल ने लोक अभियान की शुरुआत की गई है. इसमें आरडब्लूए से जुड़े हुए पदाधिकारी के साथ मिलकर बातचीत की जा रही है कि किस तरह से आवारा कुत्तों से छुटकारा पाया जा सकता है और क्या इनका समाधान हो सकता है. हालांकि, इसको लेकर दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में गोष्ठी भी की गई, जिसमें एक वीडियो लड़ाई झगड़े का भी वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ एनिमल लवर्स महिलाओं ने इस बैठक में जाकर हंगामा किया था. इतना ही नहीं मौके पर पुलिस को भी आना पड़ा काफी देर बाद हंगामा शांत हुआ.

वहीं, कल का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि आज एक सोशल मीडिया पर वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. जन्म फाउंडेशन एनिमल वेलफेयर नाम के ट्विटर अकाउंट से 11 सेकंड का वीडियो ट्वीट किया गया है, जिसमें देखा गया है कि किस तरह से भाजपा नेता विजय गोयल कुत्तों के खाने को लात मार रहे हैं. यानी कुत्तों का जो खाना है उसे फैलाते नजर आ रहे हैं. कई लोगों ने इसे रीट्वीट भी किया है. इसको लेकर तमाम तरह की बातें सोशल मीडिया पर बीजेपी नेता के बारे में कहीं जा रहे हैं.

ट्वीट

इसे भी पढ़ें:आवारा कुत्तों की समस्याओं के समाधान को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने चलाया लोक अभियान, बताई 10 सूत्रीय मांग

पूर्व केंद्रीय मंत्री बीजेपी नेता विजय गोयल ने कहा था कि किस तरह से हमारी एक गोष्ठी में कुछ महिला आती है और हंगामा कर देती है. हम एनिमल के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन दिल्ली में जो घटनाएं घटित हो रही हैं हम उनको लेकर कह रहे हैं कि आवारा कुत्तों को लेकर नियम बनाए जाएं. इस तरह से इन आवारा कुत्तों की वजह से किसी भी अन्य व्यक्ति को कोई परेशानी ना हो.

इसे भी पढ़ें:दिल्ली में अब प्राइवेट स्कूलों को फीस बढ़ाने के लिए सरकार से लेनी होगी मंजूरी, वरना होगी कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details