दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

विजय गोयल ने प्रधानमंत्री को बताया देवदूत, शुरू किया 'मोदी तुझे सलाम' अभियान

भाजपा नेता विजय गोयल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देवदूत करार देते हुए 'मोदी तुझे सलाम' अभियान शुरू किया है. उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 को लेकर जो कदम उठाए हैं, उससे वायरस पर काबू पाने में कामयाबी मिली है.

bjp leader vijay goel called pm modi as devdoot
PM मोदी बताया देवदूत

By

Published : Jan 15, 2021, 10:22 PM IST

Updated : Jan 15, 2021, 10:31 PM IST

नई दिल्लीःदेश भर में कल से कोविड-19 टीकाकरण की शुरुआत होने जा रही है. वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय गोयल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देवदूत बताया है और 'मोदी तुझे सलाम' अभियान शुरू किया है. उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 को लेकर जो कदम उठाए हैं, उससे वायरस पर काबू पाने में कामयाबी मिली है. साथ ही कहा कि भारत दुनिया का पहला ऐसा देश है, जहां पर कोविड-19 वैक्सीनेशन का देशवासियों के लिए प्रबंध किया गया है.

विजय गोयल ने शुरू किया मोदी तुझे सलाम अभियान.

भाजपा नेता ने शुरू किया 'मोदी तुझे सलाम' अभियान

वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन से लेकर थाली, ताली, निशुल्क राशन, राज्य सरकारों को समय-समय पर कोविड-19 को लेकर दिशा निर्देश देना सहित कई ऐसे अहम कदम उठाए हैं, जिससे आज इस महामारी पर काबू पाने में सफलता मिली है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए 17 लाख करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता भी दी. ऐसे में इन सभी कार्यों को देखते हुए मोदी सरकार को जितनी भी बार सलाम किया जाए वह सब कम है.

'मोदी तुझे सलाम'

'मोदी सरकार के कार्य से अवगत कराएंगे'

वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय गोयल ने कहा कि कल एलएनजेपी हॉस्पिटल में डॉक्टर, नर्स, स्वास्थ्य कर्मचारी और लोगों को इस अभियान के तहत फूल देंगे. उन्होंने कहा कि इस अभियान को पार्क, कॉलोनी, मार्केट में भी लेकर जाएंगे जहां पर लोगों को बताएंगे कि किस तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 के दौरान कार्य किए हैं. साथ ही लोगों को यह बताएंगे कि विपक्ष कोविड-19 और वैक्सीनेशन को लेकर किस तरीके से राजनीति कर रहा है वह किसी भी प्रकार की राजनीति पर ध्यान न दें.

Last Updated : Jan 15, 2021, 10:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details