दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

BJP दफ्तर में हुए थप्पड़कांड का है लंबा इतिहास, सरिता चौधरी और आजाद सिंह की दुश्मनी है पुरानी!

बीजेपी नेताओं के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. बीजेपी दिल्ली प्रदेश दफ्तर में साउथ दिल्ली की पूर्व मेयर सरिता चौधरी को उन्हीं के पति आजाद सिंह ने थप्पड़ जड़ दिया. जिसके बाद विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है.

थप्पड़ कांड etv bharat

By

Published : Sep 20, 2019, 5:12 PM IST

Updated : Sep 20, 2019, 5:41 PM IST

नई दिल्ली:बीजेपी दिल्ली प्रदेश दफ्तर में साउथ दिल्ली की पूर्व मेयर सरिता चौधरी को उन्हीं के पति और बीजेपी नेता आजाद सिंह ने थप्पड़ जड़ दिया था. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने कार्यालय में थप्पड़ मारने के आरोप में जिलाध्यक्ष आजाद सिंह को पार्टी से निष्कासित कर दिया.

थप्पड़ कांड के बाद सियासत गर्म

बीजेपी नेताओं का फैमिली ड्रामा बीजेपी दफ्तर में देखने को मिला. दक्षिणी दिल्ली से पूर्व मेयर रह चुकी सरिता चौधरी का आरोप है कि उनके पति ने उन्हें थप्पड़ मारा था. जबकि उनके पति का कहना है कि वह अपनी पत्नी से बचने के लिए उन्हें धक्का दे रहे थे.

दोनों के बीच तलाक को लेकर चल रहा है केस

जब बात वीडियो तक पहुंची तो सरिता चौधरी के पति आजाद सिंह ने इस बात का खुलासा किया कि दोनों पति-पत्नी के बीच में तलाक को लेकर केस चल रहा है. यह दोनों पति पत्नी दिल्ली बीजेपी के अच्छे पदों पर रह चुके हैं. सरिता चौधरी दक्षिणी दिल्ली से मेयर रह चुकी हैं और आजाद सिंह दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी के अध्यक्ष.

हालांकि इस थप्पड़ कांड के बाद आजाद सिंह को तुरंत उनके पद से बर्खास्त कर दिया गया. बीजेपी दफ्तर के थप्पड़ कांड के बाद आजाद सिंह का कहना है कि उन्होंने थप्पड़ बिल्कुल नहीं मारा बल्कि सरिता चौधरी उन्हें गालियां देकर उनसे उलझना चाहती थीं.

दरअसल इन दोनों पति-पत्नी में दिसंबर 2018 से तलाक का केस चल रहा है. आरोप है कि उसके बाद से सरिता चौधरी, आजाद सिंह को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहीं हैं. इस मामले से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें पुलिस के सामने सरिता चौधरी और आजाद सिंह के बीच झड़प दिखाई दे रही है.

Last Updated : Sep 20, 2019, 5:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details