नई दिल्ली:राजधानी में एमसीडी चुनाव की तारीख नजदीक आने से पार्टियों का एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. इसी क्रम में मंगलवार को दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेता सतीश उपाध्याय, प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पर जमकर (Satish Upadhyay targeted Arvind Kejriwal) गरजे. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी, भ्रष्टाचार का पर्याय बन गए हैं. तिहाड़ जेल के अंदर नियमों के उल्लंघन के बाद अधिकारियों का ट्रांसफर और निलंबन साफ तौर पर दिखाता है कि केजरीवाल भ्रष्टाचार में लिप्त हैं.
सतीश उपाध्याय ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आदमी पार्टी भ्रष्टाचार के पर्याय बन गए हैं. तिहाड़ जेल के अंदर नियमों का उल्लंघन, मंत्री सत्येंद्र जैन को सुविधाएं मिलने के साथ जेल से ही वसूली का काम चलाया जा रहा है, ऐसी हैरान करने वाली बातें सामने आ रही हैं. इसके साथ ही यह भी सामने आ रहा है कि सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल अधीक्षक के कार्यालय का दुरुपयोग कर रहे हैं और वहां उन्हें फोन एवं इंटरनेट की सुविधा प्राप्त है.
उन्होंने कहा कि तिहाड़ जेल अधीक्षक अजीत कुमार का निलंबन हो या फिर दिल्ली सरकार के जेल महानिदेशक संदीप गोयल को हटाया जाना. यह सब साफ करता है कि तिहाड़ जेल प्रशासन केजरीवाल सरकार के दबाव मे मंत्री सत्येंद्र जैन के भ्रष्टाचार का सहभागी बन गया है. उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह जेल में बंद एक महाठग सुकेश चंद्रशेखर, केवल मंत्री सत्येंद्र जैन पर ही नहीं बल्कि मुख्यमंत्री केजरीवाल पर भी उससे पैसे लेने का आरोप लगा रहा है. इतना सब होने के बावजूद आम आदमी पार्टी इसका जवाब देने के बजाए पल्ला झाड़ने की कोशिश कर रही है.