बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर ने प्रियंका गांधी के सवाल पर कहा, कि उनका नाम काफी समय से चर्चा में था. ऐसे में कार्यकर्ताओं में जोश है, जिसकी वजह से गुरुवार को लखनऊ में भी लोग उन्हें देखने पहुंचे थे, लेकिन जब वोट की बारी आएगी तो देश को पता है कि मोदी से सबसे ज्यादा सक्षम नेता कोई नहीं है. ऐसे में वोट बीजेपी को ही जाएगा.
लोकसभा चुनाव: BJP ने शुरू किया 'मेरा परिवार-भाजपा परिवार' अभियान - dr. mahesh sharma
नई दिल्ली/नोएडा: एनसीआर स्थित नोएडा में 'मेरा परिवार-भाजपा परिवार' कार्यक्रम को लेकर प्रचार शुरू हुआ. नोएडा बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर ने सेक्टर- 33 में बने अपने आवास से कार्यक्रम की शुरुआत की. साथ ही उन्होंने अपनी दिली तमन्ना जाहिर करते हुए कहा कि वह गौतमबुद्ध नगर से बीजेपी की टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं.
![लोकसभा चुनाव: BJP ने शुरू किया 'मेरा परिवार-भाजपा परिवार' अभियान](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2436791-thumbnail-3x2-bjp.jpg)
BJP ने शुरू किया 'मेरा परिवार-भाजपा परिवार' अभियान
BJP ने शुरू किया 'मेरा परिवार-भाजपा परिवार' अभियान
35 सालों से राजनीति में
नवाब सिंह नागर ने कहा कि वह 35 सालों से गौतमबुद्ध नगर में राजनीति कर रहे हैं और इसीलिए उन्होंने हाईकमान को अपनी इच्छा जाहिर की है. बता दें कि गौतमबुद्ध नगर से मौजूदा सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. महेश शर्मा की दावेदारी को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. ऐसे में बीजेपी के कई नेता 2019 लोकसभा की इस सीट को आला कमान के सामने टिकट मांग रहे हैं.