नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण काल में नवरात्र के दौरान दिल्ली में रामलीला का आयोजन हो, इस संबंध में दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि जिस तरह अनलॉक की प्रक्रिया के दौरान कई तरह की रियायतें दी जा रही हैं और पिछले दिनों स्वतंत्रता दिवस का समारोह भी लालकिले पर कम लोगों के साथ आयोजित किया गया था इसी तरह का आयोजन रामलीला कमेटी भी करना चाहती है.
आदेश गुप्ता ने उपराज्यपाल को अवगत कराया कि कोरोना महामारी के समय रामलीला का आयोजन कैसे हो, इसको लेकर पिछले दिनों एक बैठक भी बुलाई गई थी. जिसमें तमाम रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया था.
उन्होंने बताया कि कई कमेटियां है तो 100 साल से भी अधिक समय से दिल्ली में रामलीला करती आ रही है. ऐसे में ये कमेटियां चाहती हैं कि इस वर्ष जब कोरोना काल में लोगों ने घर पर रामायण का प्रसारण देखा, भाव विभोर हो गए थे. इसलिए चाहते हैं कि इस बार नवरात्र के दौरान रामलीला का आयोजन करने की छूट दी जाए.