नई दिल्लीः दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की ईडी कस्टडी फिर से 5 दिन बढ़ाए जाने को लेकर बीजेपी ने इसे सही कदम बताया है. बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा का कहना है कि कोर्ट द्वारा रिमांड बढ़ाए जाने से उनसे और सारी जानकारियां ईडी निकाल पाएंगे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जल्द अरविंद केजरीवाल भी इस दायरे में आएंगे.
मनजिंदर सिंह सिरसा का कहना है कि मनीष सिसोदिया कि पहले ईडी को 7 दिन की रिमांड दी गई थी और वह रिमांड खत्म होने के बाद फिर से कोर्ट में पेश करने के बाद 5 दिन की रिमांड दे दी गई है. उन्होंने कहा कि इस दौरान जो पुख्ता सबूत मिले और वे लोग जिन्होंने पैसा इकट्ठा करके मनीष सिसोदिया को दिया उन सभी को मनीष सिसोदिया के सामने लाकर पूछताछ करना है. चाहे अमित अरोड़ा हो, दिनेश अरोड़ा हों, चाहे अरविंद हों या मनीष सिसोदिया, इन सभी ने का बंदरबांट किया है. अरविंद केजरीवाल जो आज तक कहते आए थे कि उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है, तो मैं अरविंद केजरीवाल को कहना चाहूंगा कि अब तो आप भी अपने दोस्त के साथ नहीं जाते, कोर्ट में उनके साथ खड़े नहीं होते और तो और आपने अब तो मनीष सिसोदिया का घर भी आतिशी को अलॉट कर दिया.