नई दिल्ली: महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक उठापटक जोरों पर है. वहीं इसे लेकर पूरे देश के लोगों की नजरें सुप्रीम कोर्ट पर टिकी हैं. दूसरी ओर शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस अपने विधायकों को लेकर रोज-रोज होटल और स्थान बदल रहे हैं.
'अपने ही विधायकों के इंटरनेट बंद करवा रहे हैं, जरा इन्हें भी दे दो आज़ादी' - कांग्रेस
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने महाराष्ट्र में चल रही राजनीतिक उठापटक के बीच शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के विधायकों के फोन बंद करवाने पर तंज कसा है.
दरअसल खरीद-फरोख्त के डर से तीनों पार्टियों (शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस) ने अपने-अपने विधायकों को होटल में रख रखा है, साथ ही ऐसा कहा जा रहा है कि उनके फोन और इंटरनेट भी बंद करवा दिए गए हैं ताकि वे किसी से कॉम्यूनिकेट न कर सकें.
कपिल मिश्रा ने कसा तंज
इस पर दिल्ली के भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा कि कल तक जो कश्मीर में इंटरनेट और फोन बंद होने पर हल्ला मचा रहे थे. आज वो महाराष्ट्र में अपने ही विधायकों के इंटरनेट और फ़ोन बंद करवा रहे हैं. जरा इन्हें भी दे दो आज़ादी.