दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'शराब घोटाले के 17 करोड़ रुपये मंत्री आतिशी के रिश्तेदार को दिए गए', BJP नेता कपिल मिश्रा का आरोप - bjp leader Kapil mishra attack on atishi

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आतिशी की बहन रोजा बसंती है. रोजा बसंती के पति यानी आतिशी के जीजा भूपेन्द्र चौबे हैं. भूपेन्द्र चौबे एक निजी चैनल के मालिक हैं. इस चैनल को शराब घोटाले के 17 करोड़ रुपये हवाला के माध्यम से मिले.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 17, 2023, 10:31 AM IST

नई दिल्लीः दिल्ली शराब घोटाला मामले में एक के बाद एक लगातार गिरफ्तारियों और नए खुलासों का सिलसिला जारी है. भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट करके एक और खुलासे का दावा किया है. मिश्रा ने ट्वीट करके लिखा कि शराब घोटाले में जेल गए मनीष सिसोदिया की जगह मंत्री बनीं आतिशी की बहन रोजा बसंती है. रोजा बसंती के पति यानी आतिशी के जीजा भूपेन्द्र चौबे हैं. भूपेन्द्र चौबे एक निजी चैनल के मालिक हैं. इस चैनल को शराब घोटाले के 17 करोड़ रुपये हवाला के माध्यम से मिले. अब आतिशी प्रेस कांफ्रेंस करके कहती हैं कि हम सब कट्टर ईमानदार हैं.

वहीं, एक और भाजपा नेता कृष्ण गहलोत ने ट्वीट कर लिखा कि दिल्ली शराब घोटाले में सीबीआई ने अरविंद कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है, जो एक निजी न्यूज चैनल के प्रोडक्शन कंट्रोलर हैं. इस चैनल के एडिटर इन चीफ भूपेन्द्र चौबे हैं. भूपेन्द्र चौबे की पत्नी रोजा बसंती हैं. रोजा बसंती की बहन आतिशी मर्लेना दिल्ली की वर्तमान शिक्षा मंत्री है! गहलोत ने आतिशी को दलाल शिक्षा मंत्री लिखकर निशाना साधा है.

बता दें कि शराब घोटाले में सोमवार को सीबीआई ने अरविंद कुमार सिंह को गिरफ्तार किया था. उन्हें गोवा विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी का प्रचार अभियान संभालने वाली एक कंपनी को हवाला के माध्यम से 17 करोड़ रुपये देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. सीबीआई ने बताया है कि जांच के दौरान हवाला ऑपरेटर की वाट्सऐप चैट का भी रिकार्ड मिला है, जिससे पता चलता है कि गोवा चुनाव में आप के लिए आउटडोर विज्ञापन का अभियान चला रही चैरियट मीडिया को जून 2021 और जनवरी 2022 के बीच 17 करोड़ रुपये हवाला के जरिए देने में सिंह की कथित रूप से भूमिका थी. गोवा विधानसभा चुनाव 14 फरवरी 2022 को हुआ था.

आप कार्यकर्ता को भी सीबीआई ने किया गिरफ्तारःसीबीआई द्वारा मंगलवार को आप कार्यकर्ता चरनप्रीत सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. चरनप्रीत पर आरोप है कि वह गोवा विधानसभा चुनाव के दौरान हवाला आपरेटरों से पैसा इकट्ठा करके गोवा चुनाव में खर्च करने के लिए भेजता था. चरनप्रीत को राउज एवेन्यू कोर्ट ने 18 मई तक सीबीआई हिरासत में भेज दिया है.

ये भी पढ़ेंः CM आवास के रेनोवेशन में हुई गड़बड़ियों सहित 67 फाइलें गायब, जांच अधिकारी बोले- मेरे घर की छानबीन की गई

शराब घोटाले में 26 फरवरी से जेल में सिसोदियाःउल्लेखनीय है कि कथित शराब घोटाले में दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया 26 फरवरी से तिहाड़ जेल में बंद हैं. उन्हें सीबीआई ने पूछताछ के दौरान सहयोग न करने और मनमाने तरीके से सवालों के जवाब देने और कुछ सवालों के जवाब न देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद ईडी ने नौ मार्च को को तिहाड़ जेल में पूछताछ के दौरान गिरफ्तार कर लिया था.

ये भी पढे़ंः Security arrangements in Tihar: गैंगवार की घटना न हो सके, प्रशासन ने QRT की तैनाती से लेकर किए 5 बड़े बदलाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details