नई दिल्लीः दिल्ली शराब घोटाला मामले में एक के बाद एक लगातार गिरफ्तारियों और नए खुलासों का सिलसिला जारी है. भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट करके एक और खुलासे का दावा किया है. मिश्रा ने ट्वीट करके लिखा कि शराब घोटाले में जेल गए मनीष सिसोदिया की जगह मंत्री बनीं आतिशी की बहन रोजा बसंती है. रोजा बसंती के पति यानी आतिशी के जीजा भूपेन्द्र चौबे हैं. भूपेन्द्र चौबे एक निजी चैनल के मालिक हैं. इस चैनल को शराब घोटाले के 17 करोड़ रुपये हवाला के माध्यम से मिले. अब आतिशी प्रेस कांफ्रेंस करके कहती हैं कि हम सब कट्टर ईमानदार हैं.
वहीं, एक और भाजपा नेता कृष्ण गहलोत ने ट्वीट कर लिखा कि दिल्ली शराब घोटाले में सीबीआई ने अरविंद कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है, जो एक निजी न्यूज चैनल के प्रोडक्शन कंट्रोलर हैं. इस चैनल के एडिटर इन चीफ भूपेन्द्र चौबे हैं. भूपेन्द्र चौबे की पत्नी रोजा बसंती हैं. रोजा बसंती की बहन आतिशी मर्लेना दिल्ली की वर्तमान शिक्षा मंत्री है! गहलोत ने आतिशी को दलाल शिक्षा मंत्री लिखकर निशाना साधा है.
बता दें कि शराब घोटाले में सोमवार को सीबीआई ने अरविंद कुमार सिंह को गिरफ्तार किया था. उन्हें गोवा विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी का प्रचार अभियान संभालने वाली एक कंपनी को हवाला के माध्यम से 17 करोड़ रुपये देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. सीबीआई ने बताया है कि जांच के दौरान हवाला ऑपरेटर की वाट्सऐप चैट का भी रिकार्ड मिला है, जिससे पता चलता है कि गोवा चुनाव में आप के लिए आउटडोर विज्ञापन का अभियान चला रही चैरियट मीडिया को जून 2021 और जनवरी 2022 के बीच 17 करोड़ रुपये हवाला के जरिए देने में सिंह की कथित रूप से भूमिका थी. गोवा विधानसभा चुनाव 14 फरवरी 2022 को हुआ था.