नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास के रिनोवेशन में खर्च हुए 45 करोड़ रुपये के मामले को लेकर बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी इसको लेकर लगातार धरना प्रदर्शन कर रही है. अब बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने दिल्ली के कई इलाकों में नए होर्डिंग्स लगाए हैं, जिसमें उनके आवास को लेकर कटाक्ष किया गया है. इन होर्डिंग्स को आईटीओ, मंडी हाउस, पंत मार्ग सहित कई इलाकों में लगाया गया है.
कपिल मिश्रा ने इन होर्डिंग्स में लिखवाया है कि अब आपको आगरा जाकर ताजमहल देखने की जरूरत नहीं है. अब दिल्ली में ही देखिए केजरीवाल का शीश महल. दिल्ली के कई इलाकों में इस होर्डिंग्स को लगाया गया है. होर्डिंग्स में सबसे ऊपर लिखा है- बधाई दिल्ली, अब ताजमहल देखने के लिए आगरा जाने की जरुरत नहीं. यहीं दिल्ली में देखिए- केजरीवाल का शीश महल. मुख्य आकर्षण- 8 लाख का पर्दा, 20 लाख की कार्पेट, 40 लाख की अलमारी, वियतनाम का संगमरमर, सबसे खास बात- ये सब बना है दिल्ली की जनता के पैसों से. जरूर देखिए. हार्डिंग में सबसे नीचे निवेदक में कपिल मिश्रा, भाजपा लिखा हुआ है.