दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Poster War in Delhi: BJP नेता कपिल मिश्रा ने लगाए केजरीवाल के खिलाफ नए होर्डिंग्स, उनके आवास को बताया शीश महल - आवास के रिनोवेशन पर खर्च हुए 45 करोड़

राजधानी दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के रिनोवेशन पर खर्च हुए 45 करोड़ का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है. पहले जहां बीजेपी के नेता इस मामले पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, वहीं अब पोस्टर के जरिए केजरीवाल पर कटाक्ष कर रहे हैं. बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कई इलाकों में नए होर्डिंग्स लगवाए हैं, जिसमें केजरीवाल के आवास को शीश महल बताया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 28, 2023, 8:09 AM IST

Updated : Apr 28, 2023, 8:36 AM IST

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने लगाए होर्डिंग्स

नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास के रिनोवेशन में खर्च हुए 45 करोड़ रुपये के मामले को लेकर बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी इसको लेकर लगातार धरना प्रदर्शन कर रही है. अब बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने दिल्ली के कई इलाकों में नए होर्डिंग्स लगाए हैं, जिसमें उनके आवास को लेकर कटाक्ष किया गया है. इन होर्डिंग्स को आईटीओ, मंडी हाउस, पंत मार्ग सहित कई इलाकों में लगाया गया है.

कपिल मिश्रा ने इन होर्डिंग्स में लिखवाया है कि अब आपको आगरा जाकर ताजमहल देखने की जरूरत नहीं है. अब दिल्ली में ही देखिए केजरीवाल का शीश महल. दिल्ली के कई इलाकों में इस होर्डिंग्स को लगाया गया है. होर्डिंग्स में सबसे ऊपर लिखा है- बधाई दिल्ली, अब ताजमहल देखने के लिए आगरा जाने की जरुरत नहीं. यहीं दिल्ली में देखिए- केजरीवाल का शीश महल. मुख्य आकर्षण- 8 लाख का पर्दा, 20 लाख की कार्पेट, 40 लाख की अलमारी, वियतनाम का संगमरमर, सबसे खास बात- ये सब बना है दिल्ली की जनता के पैसों से. जरूर देखिए. हार्डिंग में सबसे नीचे निवेदक में कपिल मिश्रा, भाजपा लिखा हुआ है.

ये भी पढ़ेंः Delhi Liquor Scam: सिसोदिया ने समिति की रिपोर्ट को दरकिनार कर जनता की फर्जी राय तैयार की, CBI ने कोर्ट को बताया

बता दें, इससे पहले भी राजधानी में दोनों पार्टियों के द्वारा पोस्टर के जरिए अपना विरोध जताते देखा गया है. इससे पहले शराब घोटाले को लेकर भी पोस्टर वार चला था और कई तरह के पोस्टर बीजेपी द्वारा लगाए गए थे. वहीं, कुछ समय पहले आम आदमी पार्टी ने भी पीएम मोदी के कम पढ़े-लिखे होने की बात पोस्टर के जरिए कही थी. इसको लेकर भी विवाद हुआ था. इन पोस्टर को पुलिसकर्मियों के जरिए हटाते देखा गया था.

ये भी पढ़ेंः Dantewada IED Attack : नक्सलगढ़ के लाल शहीद जोगा सोढ़ी की कहानी

Last Updated : Apr 28, 2023, 8:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details