नई दिल्लीःदिल्ली में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच वार और पलटवार जारी है. वहीं, शनिवार को बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए दिल्ली नगर निगम की मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. दिल्ली बीजेपी के महामंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि जो दिल्ली की मेयर हैं, सिर्फ व्हाट्सएप की कठपुतली हैं. जब तक दिल्ली के मुख्यमंत्री उन्हें कोई आदेश नहीं देते, तब तक वह कुछ काम नहीं कर सकतीं. व्हाट्सएप की मेयर बनी हुई है और व्हाट्सएप पर जो उन्हें आदेश आता है, उसके बाद वह काम करती हैं. उन्होंने कहा कि एक तरफ दिल्ली सरकार लोगों को रोजगार देने की बात करती है. वहीं निगम में आने के बाद दिल्ली सरकार रोजगार छीन रही है.
दिल्ली बीजेपी महामंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि आज जिस तरह से दिल्ली सरकार में इनके पार्टी के कार्यकर्ताओं और पार्टी से जुड़े हुए लोगों का कब्जा है. उसी प्रकार से निगम में भी यह लोग चाहते हैं कि पार्टी के कार्यकर्ता नौकरी करें और आज दिल्ली नगर निगम की वजह से 3000 लोग बेरोजगार हो गए हैं. 31 मार्च तक कॉन्ट्रैक्ट बेस पर जो लोग काम कर रहे थे, उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है और वह लोग अब पूरी तरह से बेरोजगार हो गए हैं. एक तरफ दिल्ली सरकार लोगों को रोजगार देने की बात कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ लोगों से रोजगार छीना जा रहा है, जो कॉन्टैक्ट बेस पर निगम में कर्मचारी थे. काम कर रहे थे. उनका कार्यकाल मार्च महीने तक था, अब वह खत्म हो गया और टेंडर को आगे नहीं बढ़ाया गया है, जिसकी वजह से जो लोग नौकरी कर रहे थे, वे अब बेरोजगार हो गए हैं.
उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं, 900 लोग जो डाटा एंट्री ऑपरेटर का काम करते थे, उनकी नौकरियां भी चली गई. उनके भी कॉन्ट्रैक्ट को आगे नहीं बढ़ाया गया है. क्या इस प्रकार से नगर निगम के अंतर्गत जो काम आते हैं, वह काम आगे कैसे पूरे होंगे? एक तरफ तो भारत देश जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है. नगर निगम ने अच्छे-अच्छे पेड़ पौधे फूल लगवाए थे अब उन फूलों और पेड़ों को पानी कौन देगा. जब माली ही नहीं रहेंगे तो फिर पेड़ पौधे कैसे रह पाएंगे? ऐसे तमाम आरोप आज दिल्ली बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए आम आदमी पार्टी पर लगाए गए हैं.