दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

केजरीवाल जो आदेश व्हाट्सएप पर देते हैं, वही काम करती हैं मेयर शैली ओबेरॉयः हर्ष मल्होत्रा

दिल्ली बीजेपी के महामंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि दिल्ली की मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इशारे पर काम करती हैं. उन्हें केजरीवाल जो आदेश व्हाट्सएप पर भेजते हैं, उसके बाद ही वह काम करती हैं. इनका कहना था कि निगम में आम आदमी पार्टी का पूरी तरह कब्जा हो गया है. इसलिए ये कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे लोगों को निकाल रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 1, 2023, 8:23 PM IST

दिल्ली बीजेपी के महामंत्री हर्ष मल्होत्रा प्रेस कॉन्फ्रेंस में

नई दिल्लीःदिल्ली में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच वार और पलटवार जारी है. वहीं, शनिवार को बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए दिल्ली नगर निगम की मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. दिल्ली बीजेपी के महामंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि जो दिल्ली की मेयर हैं, सिर्फ व्हाट्सएप की कठपुतली हैं. जब तक दिल्ली के मुख्यमंत्री उन्हें कोई आदेश नहीं देते, तब तक वह कुछ काम नहीं कर सकतीं. व्हाट्सएप की मेयर बनी हुई है और व्हाट्सएप पर जो उन्हें आदेश आता है, उसके बाद वह काम करती हैं. उन्होंने कहा कि एक तरफ दिल्ली सरकार लोगों को रोजगार देने की बात करती है. वहीं निगम में आने के बाद दिल्ली सरकार रोजगार छीन रही है.

दिल्ली बीजेपी महामंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि आज जिस तरह से दिल्ली सरकार में इनके पार्टी के कार्यकर्ताओं और पार्टी से जुड़े हुए लोगों का कब्जा है. उसी प्रकार से निगम में भी यह लोग चाहते हैं कि पार्टी के कार्यकर्ता नौकरी करें और आज दिल्ली नगर निगम की वजह से 3000 लोग बेरोजगार हो गए हैं. 31 मार्च तक कॉन्ट्रैक्ट बेस पर जो लोग काम कर रहे थे, उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है और वह लोग अब पूरी तरह से बेरोजगार हो गए हैं. एक तरफ दिल्ली सरकार लोगों को रोजगार देने की बात कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ लोगों से रोजगार छीना जा रहा है, जो कॉन्टैक्ट बेस पर निगम में कर्मचारी थे. काम कर रहे थे. उनका कार्यकाल मार्च महीने तक था, अब वह खत्म हो गया और टेंडर को आगे नहीं बढ़ाया गया है, जिसकी वजह से जो लोग नौकरी कर रहे थे, वे अब बेरोजगार हो गए हैं.

उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं, 900 लोग जो डाटा एंट्री ऑपरेटर का काम करते थे, उनकी नौकरियां भी चली गई. उनके भी कॉन्ट्रैक्ट को आगे नहीं बढ़ाया गया है. क्या इस प्रकार से नगर निगम के अंतर्गत जो काम आते हैं, वह काम आगे कैसे पूरे होंगे? एक तरफ तो भारत देश जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है. नगर निगम ने अच्छे-अच्छे पेड़ पौधे फूल लगवाए थे अब उन फूलों और पेड़ों को पानी कौन देगा. जब माली ही नहीं रहेंगे तो फिर पेड़ पौधे कैसे रह पाएंगे? ऐसे तमाम आरोप आज दिल्ली बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए आम आदमी पार्टी पर लगाए गए हैं.

ये भी पढ़ेंः विरोधियों पर बरसे PM मोदी, कहा- मेरी कब्र खोदने में देश ही नहीं विदेश से भी लोग शामिल

वहीं, इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी की निगम पार्षद कमलजीत सेहरावत और शिखा राय भी मौजूद रहीं. दोनों ही निगम पार्षद ने मेयर डॉ. शैली ओबरॉय पर निशाना साधा और कहा कि दिल्ली नगर निगम में यह लोग दिल्ली सरकार की तरह अपने कार्यकर्ताओं को भर्ती कराना चाहते हैं, जिस प्रकार से दिल्ली सरकार में विभिन्न पदों पर इन लोगों ने अपने कार्यकर्ताओं को भर्ती किया है, उसी प्रकार निगम में भी करना चाहते हैं और जो डाटा एंट्री ऑपरेटर का काम करते थे, उनकी भी नौकरी चली गई. जहां एक तरफ दिल्ली सरकार लोगों को रोजगार देने का वादा करती है, पूरे देश भर में यही प्रचार करें कि राजधानी दिल्ली में जो लोग नौकरी पर थे. उनसे भी रोजगार छीना जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः Amritpal Singh Case : अमृतपाल का फिर सीसीटीवी फुटेज आया सामने

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details