दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

राजकुमार आनंद के घर ईडी की छापेमारी पर हरीश खुराना ने साधा निशाना, कहा- पूरी पार्टी भ्रष्टाचार में लिप्त - Minister Rajkumar Anand

दिल्ली सरकार में मंत्री राजकुमार आनंद के घर पर ईडी की छापेमारी के बाद भाजपा नेता ने उनके सहित आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आप पूरी तरह भ्रष्ट है और यह सब जानते हैं. Minister Rajkumar Anand

Harish Khurana targeted Minister Rajkumar Anand
Harish Khurana targeted Minister Rajkumar Anand

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 2, 2023, 11:09 AM IST

बीजेपी नेता हरीश खुराना

नई दिल्ली:राजधानी में गुरुवार सुबह दिल्ली सरकार में मंत्री राजकुमार आनंद के सिविल लाइन्स स्थित सरकारी आवास पर ईडी छापेमारी के लिए पहुंची. प्रवर्तन निदेशालय की टीम उनके घर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तलाशी लेने पहुंची है. इसपर दिल्ली भाजपा की प्रतिक्रिया सामने आई है. दरअसल दिल्ली बीजेपी हरीश खुराना ने कहा कि हम लोग तो शुरू से ही कह रहे हैं कि आम आदमी पार्टी भ्रष्ट है. इनका कोई न कोई नेता भ्रष्टाचार के मामले में घिरा हुआ है और सभी के तार एक दूसरे से जुड़े हुए हैं.

उन्होंने कहा कि कुछ देर में आप नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आएगी की उनके नेताओं को फंसाया जा रहा है, जबकि कहा जा रहा है कि यह कस्टम का केस है और कुछ दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं. आप नेता यही कहेंगे की उनके लोगों को निशाना बनाया जा रहा है, लेकिन ईडी केवल अपना काम कर रही है. जिन लोगों ने भ्रष्टाचार किया है वे अब बचने वाले नहीं हैं.

यह भी पढ़ें-दिल्ली सरकार के एक और मंत्री राजकुमार आनंद के घर ED की रेड

गौरतलब है कि मंत्री राजकुमार आनंद के घर पर ईडी ने ऐसे वक्त छापेमारी हो रही है जब गुरुवार को ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने शराब घोटाला मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था. इससे पहले उन्हें अप्रैल में सीबीआई द्वारा पूछताछ के लिए बुलाया गया था. गुरुवार को होने वाली पूछताच को ईडी कार्यालय के बाहर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई थी. हालांकि खबर यह मिल रही है कि सीएम केजरीवाल ईडी के सामने पेश न होकर मध्य प्रदेश जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें-Delhi Liquor Scam: आज ED के सामने पेश नहीं होंगे अरविंद केजरीवाल, जा रहे हैं मध्य प्रदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details