नई दिल्ली:देश के प्रधानमंत्री की डिग्री को लेकर शुरू हुआ विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. आम आदमी और बीजेपी दोनों ही पार्टियों में आरोप -प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है. आज बीजेपी नेता हरीश खुराना ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा है कि लगता है अरविंद केजरीवाल का मानसिक संतुलन हिल गया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की बेइज्जती करना और उन्हें अपशब्द बोलना निंदनीय है.
बता दें गुजरात उच्च न्यायालय ने प्रधानमंत्री मोदी की डिग्रियां मांगने के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर 25 हजार का जुर्माना लगा दिया है, लेकिन अब इस मामले में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच जुबानी जंग चल रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने फर्जी डिग्री विवाद पर अब कहा है कि जो डिग्रियां दिखाई जा रही हैं. वह फर्जी और नकली हैं.
हरीश खुराना ने कहा कि हर समय केजरीवाल देश के प्रधानमंत्री को बदनाम करना चाहते हैं. ये स्पष्ट हो चुका है कि गुजरात हाईकोर्ट ने इनके ऊपर 25000 का जुर्माना लगाया है. इसके बावजूद भी यह डिग्रियों को ही फर्जी बता रहे हैं. पहले कहते थे कि डिग्रियां नहीं हैं, जब कोर्ट ने फटकार लगाई तो अब दिल्ली के मुख्यमंत्री डिग्रियों को फर्जी बता रहे हैं. मैं चैलेंज करता हूं कि यूनिवर्सिटी द्वारा पीएम मोदी को डिग्री दी गई है.
बीजेपी नेता ने कहा कि वह यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाएं और वहां खुद चेक करें. उन्होंने कहा कि इस व्यक्ति को किसी पर भी भरोसा नहीं है, ना कोर्ट पर ना देश की न्यायालय पर सिर्फ सुबह शाम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गरियाना इनका मतलब है. हरीश खुराना ने कहा कि जो दिल्ली सरकार ने भ्रष्टाचार किया है, उसमें अब बारी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की है. इनको भी भ्रष्टाचार में जेल जाना पड़ेगा और यही वजह है कि असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए सीधे तौर पर प्रधानमंत्री मोदी के पीछे केजरीवाल पड़े हुए हैं.
ये भी पढ़ें:Rahul to challenge verdict : कल गुजरात पहुंचेंगे राहुल गांधी, फैसले को देंगे चुनौती