नई दिल्ली: बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली इस दुनिया को अलविदा कह गए. बीजेपी मुख्यालय पर उनके अंतिम दर्शन के लिए नेता से लेकर आम लोग पहुंच रहे हैं. उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे उत्तर प्रदेश के बस्ती से सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि हमने अपना जनप्रिय नेता और अभिभावक खो दिया है. साथ ही कहा कि यह सभी के लिए बहुत मुश्किल की घड़ी है.
अलविदा अरुण जेटली: 'मुझे राजनीति में लाने में जेटली का बड़ा योगदान' - bjp leader harish dwivedi
पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली इस दुनिया को अलविदा कह गए. बीजेपी मुख्यालय पर उनके अंतिम दर्शन के लिए उत्तर प्रदेश के बस्ती से सांसद हरीश द्विवेदी पहुंचे.
![अलविदा अरुण जेटली: 'मुझे राजनीति में लाने में जेटली का बड़ा योगदान'](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4237617-850-4237617-1566719978229.jpg)
अरुण जेटली के निधन पर बस्ती से सांसद हरीश द्विवेदी etv bharat
'जेटली जी हर पल सहयोग करते थे'
मुझे राजनीति में लाने में जेटली का बड़ा योगदान
सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि मुझे राजनीति में लेकर आने में अरुण जेटली का बहुत बड़ा योगदान रहा है. उन्होंने कहा कि वह हर पल सहयोग करते थे साथ. शिखर पर होने के बावजूद भी आम जनता और कार्यकर्ताओं से बड़ी सरलता से मिलते थे. उन्होंने कहा कि वह सभी की परेशानियों और हर पल मदद के लिए तत्पर रहते थे. उनके जाने से हम सभी ने अपना अभिभावक और बड़ा भाई खो दिया है.