दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

AAP नेताओं पर BJP नेता ने किया मानहानि का केस, झूठे आरोपों पर माफी मांगने को कहा - AAP नेताओ पर BJP नेता ने किया मानहानि

उत्तरी दिल्ली नगर निगम के स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन छैल बिहारी गोस्वामी ने आम आदमी पार्टी के नेताओं पर आपराधिक मानहानि का मामला दर्ज कराया है. ये केस उन्होने नॉर्थ एमसीडी के ऊपर लगाए गए ढाई हजार करोड़ रुपये के घोटाले को लेकर दर्ज कराया है.

BJP leader filed defamation case against aap leaders
AAP नेताओ पर BJP नेता ने किया मानहानि का केस

By

Published : Jan 22, 2021, 12:37 PM IST

नई दिल्ली:नॉर्थ एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन छैल बिहारी गोस्वामी ने आम आदमी पार्टी नेताओं द्वारा नॉर्थ एमसीडी के ऊपर लगाए गए 2500 करोड़ रुपये के घोटाले के गंभीर आरोपों को लेकर दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन, AAP विधायक राघव चड्ढा, आतिशी और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य दुर्गेश पाठक के खिलाफ कोर्ट में आपराधिक मानहानि का मामला दर्ज कराया है. छैल बिहारी गोस्वामी ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान यह आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार के मंत्री और नेताओं ने झूठे आरोप लगाकर उनकी छवि को नुकसान पहुंचाया है.

AAP नेताओं पर BJP नेता ने किया मानहानि का केस.

AAP नेताओं से माफी मांगने को कहा

आपको बता दें कि छैल बिहारी गोस्वामी के द्वारा पहले ही AAP नेताओं को ढाई हजार करोड़ के भ्रष्टाचार का झूठा आरोप लगाने के संबंध में मानहानि का नोटिस भेजा गया था. जिसका जवाब मांगा गया था, लेकिन जब नोटिस का जवाब नहीं आया तो उसके बाद बकायदा नेताओं के ऊपर भाजपा नेता के द्वारा मानहानि का केस किया है. इसमें AAP नेताओं से माफी मांगने को कहा गया है.

ये भी पढ़ें:-पूर्वी दिल्ली निगम में CBI छापेमारी के बाद BJP नेता काट रहे कन्नी..!

देखा जाए तो AAP नेताओं के द्वारा नॉर्थ एमसीडी के ऊपर ढाई हजार करोड़ रुपये के घोटाले को लेकर हाल ही में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे. इसको लेकर अब नॉर्थ एमसीडी स्टैंडिंग कमिटी चेयरमैन छैल बिहारी गोस्वामी ने इस पूरे मामले को लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए AAP नेताओं के खिलाफ बकायदा मानहानि का मामला दर्ज करवाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details