दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बीजेपी नेता डॉ विजय जौली ने बीजेपी स्थापना दिवस पर जारी किया वीडियो संदेश - छह अप्रैल को बीजेपी का स्थापना दिवस

दिल्ली में 6 अप्रैल 1980 को इसकी स्थापना की गई थी. 04 दशकों में बीजेपी ने लगातार नई ऊंचाइयां छुईं.

दिल्ली में 6 अप्रैल 1980 को इसकी स्थापना की गई थी. 04 दशकों में बीजेपी ने लगातार नई ऊंचाइयां छूईं
दिल्ली में 6 अप्रैल 1980 को इसकी स्थापना की गई थी. 04 दशकों में बीजेपी ने लगातार नई ऊंचाइयां छूईं.

By

Published : Apr 6, 2021, 5:16 PM IST

नई दिल्ली: देश के राजनीतिक इतिहास में छह अप्रैल का दिन खास अहमियत रखता है. भारतीय जनता पार्टी की स्थापना 1980 में आज ही के दिन हुई थी. श्यामा प्रसाद मुखर्जी द्वारा 1951 में स्थापित भारतीय जन संघ से इस नई पार्टी का जन्म हुआ.

बीजेपी नेता डॉ विजय जौली

1977 में आपातकाल की घोषणा के बाद जनसंघ का कई अन्य दलों से विलय हुआ और जनता पार्टी का उदय हुआ. पार्टी ने 1977 के आम चुनाव में कांग्रेस से सत्ता छीन ली और 1980 में जनता पार्टी को भंग करके भारतीय जनता पार्टी की नींव रखी गई.

बीजेपी का आज स्थापना दिवस

बीजेपी का आज फाउंडेशन दिवस है. दिल्ली में 6 अप्रैल 1980 को इसकी स्थापना की गई थी. 04 दशकों में बीजेपी ने लगातार नई ऊंचाइयां छूईं. पहले अटल बिहारी वाजपेयी की अगुवाई में बीजेपी ने 90 के दशक के आखिर में सरकार बनाई. अब पिछले 06 सालों से नरेंद्र मोदी बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार के प्रधानमंत्री हैं.

वैसे इसके मूल में भारतीय जनसंघ है, जिसकी नींव डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने रखी थी.आज भाजपा देश की सबसे बड़ी राष्ट्रीय पार्टी हो चुकी है, जिसके पास देश की लगभग 70 फीसदी आबादी का साथ है. पार्टी की स्थापना को अब तक पूरे 41 साल हो चुके हैं.

जेपी नड्डा के नेतृत्व में आगे बढ़ रही है बीजेपी

वहीं आज इस मौके पर बीजेपी के नेता डॉ विजय जौली ने एक वीडियो के जरिए संदेश जारी किया है और संदेश देते हुए उन्होंने कहा है कि वह किस तरीके से दिल्ली में कोटला मुबारकपुर स्टेडियम में बीजेपी की स्थापना दिवस की शुरुआत हुई थी जिसमें उन्होंने एक कार्यकर्ता के रूप में अहम जिम्मेदारी निभाई थी और पहली बार उन्होंने मंच साझा किया था.

इसको लेकर उन्होंने सभी देशवासियों को भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर अपने और अपने परिवार की तरफ से शुभ संदेश देते हुए शुभकामनाएं दी हैं और कहा है कि आज बीजेपी पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है और भारत में बीजेपी पार्टी पर लोगों ने भरोसा जताया है.

इसी के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के नेतृत्व में पार्टी आगे बढ़ रही है और देश के लिए अनेक विकास कार्य भी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details