नई दिल्ली : दिल्ली में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच खींचतान जारी है. एक तरफ आम आदमी पार्टी डोर टू डोर कैंपेन कर दिल्ली के दो पूर्व मंत्रियों के लिए समर्थन जुटा रही है, तो वहीं भाजपा ने भी घर-घर जनसंपर्क अभियान के जरिए दिल्ली सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. दिल्ली में हुए शराब घोटाले को लेकर भाजपा के कार्यकर्ता और बड़े-बड़े नेता भी सड़क पर उतर कर लोगों को पंपलेट बांट रहे हैं. साथ ही उन्हें बता रहे हैं कि दिल्ली सरकार ने किस तरह से शराब घोटाला किया और उनके मंत्री अब जेल में है. इसी के तहत शनिवार को दिल्ली के मंडी हाउस स्थित बंगाली मार्केट में बीजेपी ने लोगों को पर्चे बांटे. इस दौरान दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी, जिला अध्यक्ष नई दिल्ली प्रसाद शर्मा आदि मौजूद रहे.
वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने बंगाली मार्केट में दुकानदारों को पर्चे बांटे और उन्हें शराब घोटाले को लेकर जागरूक किया. इस दौरान बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की इस्तीफे की मांग भी की. बीजेपी की तरफ से चलाए जा रहे अभियान के पंपलेट में शराब घोटाले को लेकर अरविंद केजरीवाल को सरगना बताया गया है. इस पंपलेट में दिल्ली सरकार से बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सवाल किया कि हजारों करोड़ के इस घोटाले का जवाब केजरीवाल क्यों नहीं देते. अगर शराब नीति ठीक थी तो वापस क्यों ली. इस तरह के तमाम सवाल इस पंपलेट में दर्ज हैं.