दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सीएम केजरीवाल के खिलाफ कपिल मिश्रा ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

NRC के मुद्दे पर झूठी अफवाह फैलाने के मामले में बीजेपी नेता व पूर्व 'आप' विधायक कपिल मिश्रा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व 'आप' विधायक सौरभ भारद्वाज के खिलाफ पार्लियामेंट थाने में शिकायत दर्ज करवाई.

केजरीवाल के खिलाफ कपिल मिश्रा ने पुलिस से की शिकायत etv bharat

By

Published : Sep 26, 2019, 12:05 PM IST

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और 'आप' विधायक सौरभ भारद्वाज के खिलाफ NRC के मुद्दे पर झूठी अफवाह फैलाने के मामले में शिकायत दर्ज हुई है. बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने झूठी अफवाह फैलाने, शांति भंग का प्रयास करने, जानबूझकर सोशल मीडिया के माध्यम से झूठा प्रचार करने, दिल्ली में रह रहे यूपी-बिहार के निवासियों की भावनाओं को चोट पहुंचाने, सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशों को लागू करने से रोकने का प्रयास करने व दिल्ली में कानून-व्यवस्था का संकट पैदा करने की कोशिश करने की शिकायत पुलिस को दी है.

शिकायत की कॉपी

केजरीवाल ने दिया था बयान
दरअसल बुधवार को दिल्ली सचिवालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म होने के बाद NRC के मुद्दे पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली में इसे लागू किया जाएगा तो सबसे पहले मनोज तिवारी को दिल्ली छोड़ना होगा.

शिकायत की कॉपी

NRC लागू कराना चाहते हैं मनोज तिवारी
अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली में एनआरसी लागू होने पर सबसे पहले मनोज तिवारी को दिल्ली छोड़ना होगा. बता दें कि मनोज तिवारी एक नहीं बल्कि कई बार राजधानी में भी इसे लागू करने की मांग कर चुके हैं. वह दिल्ली के सभी सांसदों के साथ गृहमंत्री अमित शाह से भी इसके लिए मिले थे.

उनका कहना है कि राजधानी में बहुत से घुसपैठिए हैं, जिन्हें बाहर किया जाना चाहिए. इस पर बुधवार को अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, अगर दिल्ली में एनआरसी लागू हुआ तो सबसे पहले मनोज तिवारी को दिल्ली छोड़नी पड़ेगी.

वहीं गौर करने वाली बात ये है कि असम की तरह दिल्ली में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) लागू होगा या नहीं, इस पर अभी कुछ साफ नहीं है. लेकिन पक्ष-विपक्ष द्वारा बयानबाजी शुरू हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details