नई दिल्ली: राजधानी में जैसे-जैसे एमसीडी चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं. राजनितिक सरगर्मियां तेज हो गयी हैं. सभी पार्टियों ने वोटरों को अपनी तरफ लुभाने के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी मे दिल्ली बीजेपी आम आदमी पार्टी का वोट बैंक यानी झुग्गी झोपड़ी मे रहने वाले लोगों को लुभाने के लिए झुग्गी सम्मान यात्रा 15 अक्टूबर से निकाली है. जो पूरी दिल्ली के हर विधानसभा मे जाएगी.
आज इस रथ यात्रा की शुरुआत महरौली विधानसभा के कुसुमपुर पहाड़ी से हुई. जिसमे दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता, बीजेपी मंत्री एवं दिल्ली सह प्रभारी डॉ अलका गुर्जर, महरौली बीजेपी अध्यक्ष जगमोहन महलावत, बीजेपी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष गजेंद्र यादव के अलावा और कई नेता मौजूद थे. डॉ अलका गुर्जर के हरी झंडी दिखाने के बाद प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता एक ई-रिक्शा पर सवार होकर पुरे कुसुमपुर पहाड़ी इलाके के झुग्गियों में घूमे.
कुसुमपुर पहाड़ी इलाके में बीजेपी की झुग्गी सम्मान यात्रा MCD चुनाव से पहले BJP का सांप-सीढ़ी खेल, केजरीवाल और उनके मंत्रियों को दिखाया सांप
यात्रा के दौरान लोगों ने रास्ते भर फूलों की बारिश कर एवं माला पहनाकर इस यात्रा का स्वागत किया. आदेश गुप्ता ने कहा कि बीजेपी हमेशा सबसे पीछे रहने वाले लोगों का हमेशा सम्मान करती है. इस यात्रा के दौरान जो भी कोरोनाकाल में समाज के लिए कुछ किया है या फिर जो कोई समाज के लिए किसी भी तरह का उत्कृष्ठ कार्य किया है, उसे बीजेपी सम्मानित करेगी.
माना जाता है कि झुग्गी झोपड़ी के वोटर परम्परागत रूप से आम आदमी पार्टी के वोटर होते हैं. अब बीजेपी इस सम्मान यात्रा के बहाने उसमे सेंध लगाना चाहती है. अब देखना होगा कि बीजेपी इसमें कितना सफल हो पाती है. अगले साल दिल्ली मे एमसीडी चुनाव होने वाले हैं. बीजेपी अभी तीनों निगम में काबिज है और फिर से काबिज रहने के लिए एरी चोटी का जोड़ लगा रखी है. दिल्ली में मुख्य रूप से तीन पार्टियां बीजेपी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी है. जो आने वाले एमसीडी चुनाव के लिए जोर-शोर से तैयारी मे जुट गयी है. अब आने वाला समय मे वोटर तय करेंगे की एमसीडी का ताज किसके सर पर होगा.