दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पूर्वांचल के लोगों की सच्ची हितैषी है भाजपा : कौशल मिश्रा - बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं की भीड़

दिल्ली में एमसीडी चुनाव की तारीख की ऐलान के बाद बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं की भीड़ बढ़ गई है. कार्यकर्ता टिकट की आस लगाए कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं. लेकिन यहां सबसे ज्यादा भीड़ पूर्वांचल मोर्चा के कार्यालय पर है.

delhi news
बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं की भीड़

By

Published : Nov 5, 2022, 9:21 PM IST

नई दिल्ली:एमसीडी चुनाव का बिगुल बजते ही दिल्ली भाजपा के पार्षद पद के टिकट की आस लगाए कार्यकर्ताओं की भीड़ बढ़ गई है. कार्यकर्ता अपनी अपनी गुटों में टिकट की आस लगाए पंत मार्ग स्थित दिल्ली बीजेपी प्रदेश कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं. सबसे ज्यादा भीड़ बीजेपी के पूर्वांचल मोर्चा के कार्यालय पर दिख रही है, जहां सभी जिला अध्यक्ष अपने-अपने इलाके के संभावित प्रत्याशियों की सूची लेकर पूर्वांचल मोर्चा के अध्यक्ष कौशल मिश्रा के पास पहुंचे.

कौशल मिश्रा ने बताया कि बड़ी संख्या में पूर्वांचल क्षेत्र से जुड़े कार्यकर्ताओं को इस बार भारतीय जनता पार्टी टिकट देने का मन बना रही है. हर क्षेत्र से संभावित उम्मीदवारों की सूची जिला अध्यक्षों से मांगी गई है. इस सूचना पर विचार विमर्श के बाद भी टिकट बंटवारा होगा.

बताया कि भारतीय जनता पार्टी ही पूर्वांचल क्षेत्र के रहने वाले लोगों के लिए सच्ची हितैषी है वरना आम आदमी पार्टी ने तो छठ पर्व के लिए समुचित व्यवस्थाएं तक नहीं की और लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा. उन्होंने जोड़ा छठ पर्व को लेकर भी दिल्ली भाजपा पूर्वांचल मोर्चा ने अलग-अलग घाटों पर नमो टी स्टाल लगाकर छठ श्रद्धालुओं का स्वागत किया. साथ ही उन्हें हर संभावित मदद उपलब्ध कराई.

बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं की भीड़

ये भी पढ़ें :MCD Election 2022 : आप और भाजपा भर रहे जीत का दम, कांग्रेस कार्यालय में पसरा सन्नाटा

दिल्ली भाजपा प्रदेश कार्यालय इस समय अपनी रंगत में दिख रहा है. पूरी दिल्ली के कार्यकर्ता टिकट की आस लिए भाजपा मुख्यालय के चक्कर लगा रहे हैं. वहीं, प्रदेश के अलग-अलग मोर्चा में जुड़े कार्यकर्ता अपने अपने लोगों को टिकट दिलाने के लिए जोर लगाए हुए हैं. सब को उम्मीद है कि इस बार उनकी किस्मत का ताला जरूर खुलेगा और भारतीय जनता पार्टी से उन्हें टिकट मिल जाएगा.

ये भी पढ़ें :दिल्ली के एलजी लड़ें एमसीडी वार्ड का चुनाव, हारें तो दें पद से इस्तीफा : दुर्गेश पाठक

ABOUT THE AUTHOR

...view details