नई दिल्ली: भारतीय मूल के नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी के बारे में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने एक बयान में कहा था कि उनका झुकाव पूरी तरह वामपंथ की ओर है. जिसपर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता अल्का लांबा ने ट्वीट कर पीएम मोदी और BJP पर निशाना साधा है.
'भारत के आम नागरिक को नोबेल मिला तो बीजेपी का फ़र्जी राष्ट्रवाद सामने आ गया' - etv bharat
नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा था कि उनका झुकाव वामपंथ की ओर है. जिसके बाद कांग्रेस नेता अलका लांबा ने बीजेपी पर ट्वीट कर निशाना साधा है.
कांग्रेस नेता अल्का लांबा ने कहा कि 'जब भारत के एक आम नागरिक को विश्न का सबसे बड़ा सम्मान मिलता है तो BJP का फ़र्जी राष्ट्रवाद देश के सामने आने लगता है.
बता दें कि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने प्रेस कांफ्रेंस में एक सवाल के जवाब में कहा था, 'मैं अभिजीत बनर्जी को नोबेल पुरस्कार जीतने की बधाई देता हूं. आप सभी जानते हैं कि उनकी सोच पूरी तरह वाम की ओर झुकाव वाली है.' बीजेपी नेता ने कहा कि बनर्जी ने कांग्रेस द्वारा प्रस्तावित ‘न्याय' योजना का समर्थन किया और भारत की जनता ने उनकी सोच को नकार दिया.