दिल्ली सरकार में मंत्री राजकुमार आनंद और आतिशी नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी का नोटिस आने के बाद दिल्ली में सियासत तेज हो गई है. आम आदमी पार्टी और बीजेपी लगातार एक दूसरे पर हमलावर है. गुरुवार को दिल्ली सरकार में मंत्री राजकुमार आनंद के घर सहित उनके कई ठिकानों पर रेड भी चली थी. ईडी का छापा रात भर चली. इस पूरे मामले को लेकर आम आदमी पार्टी दफ्तर में शुक्रवार को राजकुमार आनंद और मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.
मंत्री आतिशी ने कहा कि भाजपा अपनी हार के डर से बौखला गई है इसलिए आम आदमी पार्टी के सभी नेताओं को जेल में डालना चाहती है. और कल हुआ भी यही. दिल्ली सरकार में श्रम मंत्री राजकुमार आनंद के घर पर सुबह 5:30 से ईडी ने छापेमारी की लेकिन उन्हें कुछ हाथ नहीं लगा. हैरानी की बात है कि 19 साल पहले जो मामला था आज तक उसमें कुछ नहीं हुआ है. मामला कोर्ट में चल रहा है लेकिन अब कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर AAP को खत्म करना चाहती हैं BJP : आतिशी
आतिशी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, हम आपकी ईडी और सीबीआई से डरने वाले नहीं हैं. चाहे कितने भी छापे पड़ जाएं हम दिल्ली की जनता के लिए काम करते रहेंगे. आम आदमी पार्टी के नेता अपने सिर पर कफन बांधकर निकले हैं.
मंत्री राजकुमार आनंद ने कहा कि मैं बचपन में एक श्रमिक के रूप में काम करता था. उसके बाद मैंने अपने बिजनेस को आगे बढ़ाया और इंपोर्ट का काम शुरू किया. साल 2005 में मेरे ऊपर डीआरआई की कोई जांच हुई और साल 2007 में मेरे ऊपर केस दर्ज हुआ. हमने इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में अपील की. इस दौरान 4 करोड़ का नोटिस मिला और हमने 3 करोड़ रुपये उस समय जमा किया.
हमारा मामला कोर्ट में चल रहा है हम अपील में हैं. लेकिन सरकार को आज तक समय नहीं मिला और ना ही इस पूरे मामले पर को लेकर कोई बहस हुई. उसके बाद से तारीख भी पड़ रही है, और हम तारीख पर भी जा रहे हैं. लेकिन आज 18 - 19 साल बाद फिर से केस को खोलने से साफ जाहिर होता है कि यह सिर्फ राजनीतिक षड्यंत्र है. हम लोगों को परेशान किया जा रहा है क्योंकि हम समाज के हित की राजनीति कर रहे हैं, दिल्ली के बदलाव की राजनीति कर रहे हैं.
और हमारी सरकार को काम करने से रोकने के लिए केंद्र की भाजपा सरकार एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. हम लोगों को रोकना चाहती है. लेकिन हम लोग रुकेंगे नहीं. कल मेरे घर पर 20 से 22 घंटे तक छापेमारी हुई, कुछ नहीं मिला. हमें बेवजह परेशान किया जा रहा है. हम लोग बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान में विश्वास रखने वाले लोग हैं. बीजेपी गलत राजनीति कर रही है और आम आदमी पार्टी के नेताओं और दिल्ली सरकार को काम करने से रोका जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Delhi Liquor Scam: सिसोदिया की जमानत खारिज, AAP बोली- हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले से असहमत