नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की नेता रीना गुप्ता ने महिला पहलवानों की शिकायत पर दिल्ली पुलिस द्वारा अभी तक एफआईआर नहीं दर्ज करने पर भाजपा को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि भाजपा अपने बाहुबली सांसद और रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को बचा रही है. महिला पहलवानों पर अपने आरोप वापस लेने का दबाव भी बनाया जा रहा है. उन्होंने प्रधानमंत्री से भी पहलवानों को न्याय दिलाने की अपील की.
उन्होंने कहा कि जब ये पहलवान ओलंपिक में मेडल जीत कर आते हैं, तब प्रधानमंत्री इन्हें घर बुलाकर सेल्फी लेते हैं. वहीं, आज जब ये खिलाड़ी कुश्ती संघ एवं भाजपा सांसद बृजभूषण पर यौन शोषण का आरोप लगा रहे हैं तो प्रधानमंत्री इनकी बातें नहीं सुन रहे हैं.
आम आदमी पार्टी की नेता रीना गुप्ता ने कहा कि देश व पूरी दुनिया में तिरंगे का मान बढ़ाने वाले पहलवान आज जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं. साक्षी मालिक, विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया को पूरा देश जनता है. इन्होंने अपनी मेहनत व लगन की बदौलत एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ व ओलंपिक जैसे अंतरराष्ट्रीय खेलों में भारत के लिए मेडल जीते हैं, लेकिन आज ये दूसरी बार सड़क पर धरना देने के लिए मजबूर हैं.
कहा कि अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर जब मैं पहलवानों का हौसला बढ़ाने के लिए गई, तब दुनिया भर में कुश्ती लड़ने वाली उन बहादुर लड़कियों ने जो बताया, वो सुनकर मेरी आंखों में आंसू आ गए. आज यह जरूरी है कि इनके साथ पूरा देश खड़ा हो.