नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को आपातकाल के समय बंदी रहे नेताओं और आंदोलन चलाने वाले लोगों को बीजेपी ने सम्मानित किया.
सम्मान समारोह में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू, वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद विजय गोयल, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व उत्तर-पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी के साथ अन्य नेता मौजूद रहे.
भाजपा दिल्ली ने किया आपातकालीन बंदियों का सम्मान समारोह '13 महीने थाने में हाजरी लगाई'
इस सम्मान समारोह में पहुंचे लोगों ने आपातकाल के समय किए गए अपने-अपने संघर्ष के बारे में बताया. इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू ने भी कहा कि मेरे पिता 19 महीने जेल में रहे. मैं 4 महीने जेल में रहा और जेल से बाहर आने के बाद मुझे 13 महीने लगातार पुलिस थाने पहुंचकर हाजरी देनी होती थी.
'पुलिस रात में 12 बजे घर पहुंचती थी'
उन्होंने बताया कि जब वह और उनके पिताजी जेल में बंद थे, तब उनके घर की दो बार तलाशी ली गई थी, रात में 12:00 बजे जब पुलिस घर पहुंचती थी तो माता जी दरवाजा नहीं खोलती थी.
'आपातकाल के बारे में दी जाए जानकारी'
वहीं इस समारोह में पहुंचे लोगों ने कहा कि आजकल की पीढ़ी में आपातकाल में किए गए संघर्ष को नहीं समझ पाती है. सरकार को कुछ ऐसे कदम उठाने चाहिए जिससे आजकल की पीढ़ी को आपातकाल के बारे में जानकारी दी जा सके.