दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली मे बीजेपी की बड़ी जीत विधानसभा में AAP के लिए बन सकती है खतरा ? - aap

दिल्ली की सभी सात सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है, वहीं कांग्रेस दूसरे नंबर पर और आम आदमी पार्टी तीसरे नंबर पर रही. इस चुनाव के परिणाम का असर दिल्ली विधानसभा के चुनाव में भी देखने को मिल सकता है.

दिल्ली विधानसभा परिसर

By

Published : May 24, 2019, 12:21 PM IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सातों सीट पर बीजेपी ने जीत हासिल की है. लोकसभा चुनाव के परिणाम का असर दिल्ली विधानसभा के चुनाव में भी देखने को मिल सकता है.

बता दें कि दिल्ली विधानसभा का चुनाव फरवरी 2020 में संभावित है. दिल्ली की सभी सात सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है, वहीं कांग्रेस दूसरे नंबर पर और आम आदमी पार्टी तीसरे नंबर पर रही.

AAP तीसरे पायदान पर खिसकी
2014 के लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी दिल्ली की सभी सीटों पर दूसरे नंबर पर थी, लेकिन इस बार 5 सीटों पर वह तीसरे पायदान पर पहुंच गई. 2014 के लोकसभा चुनाव में सभी सीटों पर तीसरे स्थान पर रहने वाली कांग्रेस इस चुनाव में 5 सीटों पर दूसरे स्थान रही.

ऐसे में अगले साल फरवरी में होने वाले दिल्ली विधानसभा के चुनाव में भी मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच हो सकता है.

विधानसभा चुनाव में होगी कड़ी टक्कर
लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस से गठबंधन नहीं होने की दशा में आम आदमी पार्टी को चुनाव हारने की आशंका पहले ही हो गई थी. कांग्रेस अपने खोए जनाधार को मजबूत करने के लिए गठबंधन से बाहर रहकर चुनाव लड़ने को तैयार हुई.

दिल्ली विधानसभा परिसर

कांग्रेस और 'आप' के बीच दूसरे और तीसरे नंबर की लड़ाई हुई. इन चुनाव नतीजों का असर आठ महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में भी देखने को मिल सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details