नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सातों सीट पर बीजेपी ने जीत हासिल की है. लोकसभा चुनाव के परिणाम का असर दिल्ली विधानसभा के चुनाव में भी देखने को मिल सकता है.
बता दें कि दिल्ली विधानसभा का चुनाव फरवरी 2020 में संभावित है. दिल्ली की सभी सात सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है, वहीं कांग्रेस दूसरे नंबर पर और आम आदमी पार्टी तीसरे नंबर पर रही.
AAP तीसरे पायदान पर खिसकी
2014 के लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी दिल्ली की सभी सीटों पर दूसरे नंबर पर थी, लेकिन इस बार 5 सीटों पर वह तीसरे पायदान पर पहुंच गई. 2014 के लोकसभा चुनाव में सभी सीटों पर तीसरे स्थान पर रहने वाली कांग्रेस इस चुनाव में 5 सीटों पर दूसरे स्थान रही.