नई दिल्ली: जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र के दिल्ली पब्लिक स्कूल के पीछे झुग्गियों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है. इसे लेकर आम आदमी पार्टी के विधायकों ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. AAP ने क्रेंद सरकार को गरीब विरोधी बताते हुए निशाना साधा. विधायक संजीव झा और प्रवीण कुमार ने आरोप लगाया कि एलएनडीओ के अधिकारियों ने हाईकोर्ट के आदेश के बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई नहीं रोकी, जबकि कोर्ट से वकील का फोन भी आया था और बुधवार सुबह 10 तक कार्रवाई रोकने के लिए कहा गया था.
नफरत से उजड़ते आशियाने: विधायक संजीव झा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को झुग्गी और झोपड़ी में रहने वाले गरीबों से नफरत है. बीजेपी लगातार इन गरीबों की झुग्गी झोपड़ी उजाड़ते रहती है. बीते वर्ष ओखला में झुग्गियों को तोड़ा गया और लोगों के आशियाने उखाड़ दिए गए थे. विरोध करने पर आम आदमी पार्टी के विधायक को जेल भेज दिया गया.
कस्तूरबा नगर और बसंत बिहार में झुग्गी झोपड़ी को तोड़ा गया. एक तरफ ठंड को देखते हुए दिल्ली सरकार सड़क पर रहने वाले लोगों के लिए कैंप बना रही है, जिससे कोई सड़क पर न सोए. दूसरी तरफ भाजपा ने जंगपुरा में लोगों के आशियाने पर बुलडोजर चलवा दिए. अभी प्रदूषण को देखते हुए ध्वस्तीकरण पर रोक है, लेकिन इतनी जल्दी इसलिए कि भाजपा चाहती है कि दिल्ली से गरीबों खत्म हो जाएं.