आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर आम आदमी पार्टी के निशाने पर हैं. राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि मोदी सरकार दिल्ली में मासूम बच्चों के सरकारी स्कूल पर बुलडोजर चलाने की तैयारी में है. सबका साथ, सबका विकास की बात करने वाले प्रधानमंत्री दिल्ली बीजेपी दफ्तर के ठीक बगल में बने एमसीडी स्कूल को तोड़ने जा रहे हैं. यह अत्यंत शर्मनाक है. सीपीडब्ल्यूडी ने स्कूल को ध्वस्त करने का आदेश दिया है. शिक्षा को रौंदकर यहां पर अनपढ़ों के लिए आलीशान पार्क बनाया जाएगा. जिस दिन बीजेपी दफ्तर का उद्घाटन हुआ, उसी दिन इस स्कूल को दफन करने की भी कहानी लिखी गई.
सिंह ने केंद्र की भाजपा सरकार पर शुक्रवार को एक बड़ा आरोप लगाया. सिंह ने कहा कि मोदी जी की सरकार देश भर में 60 हजार से ज्यादा सरकारी स्कूलों को बंद करवा चुकी है. कहा कि आपने माफिया, गुंडों पर बुलडोजर की कारवाई के बारे में सुना होगा लेकिन नरेंद्र मोदी की सरकार मासूम बच्चों के स्कूल पर बुलडोजर चलाने जा रही है.
गुजरात में एक स्कूल नहीं बना पाएःसंजय सिंह ने पीएम पर तंज कसते हुए कहा कि 27 साल में गुजरात में एक भी स्कूल नहीं बना पाए तो उन्होंने आर्टिफिशियल स्कूल का उद्घाटन किया. ये बीजेपी का 'अनपढ़ राष्ट्रीय भवन' (बीजेपी मुख्यालय) है, जिसके उद्घाटन पर मोदी बड़ी-बड़ी बातें करते हैं. लेकिन अनपढ़ों के लिए पार्क बनाने के लिए प्रधानमंत्री स्कूल को तोड़ रहे हैं. संजय ने तिहाड़ में बंद पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के देश के नाम पत्र को लेकर कहा कि उन्होंने बहुत संवेदनशील चिट्ठी लिखी है और इस बात पर चिंता जाहिर की है कि अगर देश का प्रधानमंत्री एक अनपढ़ व्यक्ति होगा तो किस तरह जनता को उसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.
वहीं, आप विधायक और एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि भाजपा ने देश में 60 हजार सरकारी स्कूल बंद किए हैं. भाजपा के नेता निजी स्कूल चलाने का धंधा करते हैं. जैसे राजा-महाराजा छत पर खड़े होकर कहते थे कि अगर बगल की जमीन मिल जाए तो महल की खूबसूरती बढ़ जाए. वैसे ही भाजपा अपने मुख्यालय के बगल में 14 कमरों वाले नगर निगम के स्कूल पर कब्जा करना चाहती है, जिसमें 350 बच्चे पढ़ते हैं. हम भाजपा और मोदी से कहना चाहते हैं कि चाहे कुछ भी हो जाए हम किसी भी हाल में स्कूल पर कब्जा नहीं होने देंगे.
यह भी पढ़ें-सार्वजनिक शौचालयों की हालत देख स्वाति मालीवाल को आई उलटी, अधिकारियों को लगाई फटकार