दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Firecracker Ban: पटाखे की बैन पर भड़की बीजेपी, कपिल मिश्रा ने CM केजरीवाल को घेरा - Ban on burning of firecrackers in Delhi

BJP angry over ban on firecrackers in Delhi: दिल्ली सरकार ने सर्दी में प्रदूषण को कम करने के लिए सभी प्रकार के पटाखों के निर्माण, बिक्री, भंडारण और उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है. भाजपा ने इसका कड़ा विरोध किया है.

कपिल मिश्रा ने CM केजरीवाल को घेरा
कपिल मिश्रा ने CM केजरीवाल को घेरा

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 12, 2023, 6:01 PM IST

पटाखे की बैन पर भड़की बीजेपी

नई दिल्ली:दिल्ली में पटाखों की बिक्री और चलन पर केजरीवाल सरकार ने पाबंदी लगा दी है. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रदूषण का हवाला देते हुए आदेश भी जारी कर दिया. हालांकि, दिल्ली बीजेपी ने इसका विरोध किया था, लेकिन अब इसको लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने सीएम केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी सरकार शहर में प्रदूषण पर लगाम लगाने में नाकाम रही है. अदालत में यह साबित हो चुका है कि पटाखों से प्रदूषण नहीं होता है. यह बात वैज्ञानिक भी कह चुके हैं.

मिश्रा ने कहा कि प्रदूषण फैलाने वाले पटाखों पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए, लेकिन हरित पटाखों के इस्तेमाल की अनुमति दी जानी चाहिए. ग्रीन पटाखे पर रोक दिल्लीवासियों और व्यापारियों के साथ धोखा है. यह त्योहार केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं से जुड़ा है. केजरीवाल ने पटाखों पर बैन नहीं लगाया है, बल्कि दीपावली पर बैन लगाया है.

दिल्ली भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार सिर्फ हिंदुओं के त्योहार पर इस तरह के फैसले लेती है. जबकि, कभी कोई राजनीतिक पार्टी जब चुनाव जीतती है तो जश्न में पटाखे फोड़े जाते हैं. आम आदमी पार्टी भी जब चुनाव जीती, तब उनके कार्यकर्ता खूब पटाखे चलाए. यह हिंदुओं के त्योहार पर रोक है. दिल्ली सरकार ने प्रदूषण रोकने के लिए अभी तक कुछ नहीं किया. क्या सिर्फ पटाखों से प्रदूषण होता है? और भी कई बिंदु है प्रदूषण की रोकथाम के लिए उसको भी सरकार को उजागर करना चाहिए?

ये भी पढ़ें:

  1. Diwali 2023: दिल्ली में दीपावली पर नहीं जलेंगे पटाखे, बनाने और बिक्री पर केजरीवाल सरकार ने अभी से लगाई रोक
  2. Delhi Firecracker Ban: भाजपा ने CM केजरीवाल को घेरा, कहा- हिंदुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details